Home » balod crime news » Page 4
Tag:

balod crime news

Big Breaking.बालोद/गुरुर.CG Prime News. बालोद जिले के पुरुर पुलिस चौकी के प्रभारी भगत के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक को पेट्रोल छिड़क कर जला दी। चौकी पुरुर प्रभारी बाजार चौक के पास किराए के मकान में रहते हैं। रोज की तरह ड्यूटी से कर घर पहुंचे थे। बदमाशों ने रात में उनके घर के सामने दरवाजे की कुंडी लगा दी और उनकी बाइक सीजी 05 वी 2359 को बाहर निकाल कर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जब तक घर और आसपास वालों को पता चलता, तब तक वे फरार हो चुके थे।

पुरुर के पुलिस के सहयोगी इरफान खान, राजा नेताम मौके पर पहुंचे और देर रात तक गश्त की, लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। घटना लगभग दस दिन पुरानी है, लेकिन इस मामले में एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। पहली बार ऐसा हुआ कि चौकी प्रभारी को ही बदमाशों ने निशाना बनाया है।

CG Prime News@बालोद/डौंडीलोहारा. राखी छोड़कर घर लौट रहे सिरपुर निवासी पिता-पुत्री को तेज रफ्तार ट्रक ने अपने जद में ले लिया। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रविवार शाम को हुए इस सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। डौंडीलोहारा पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सिरपुर निवासी हीरालाल तीस वर्ष और उसकी चार साल की बेटी हर्षिता के रूप में की गई है। घटना डौंडीलोहारा से चार किमी. दूर ग्राम खैरीडीह और सोरली के बीच की है। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राखी छोडऩे गया था पिता ससुराल
रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे डौंडीलोहारा से 4 किलोमीटर दूर ग्राम खैरीडीह सोरली के बीच सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पिता-पुत्री ग्राम खपराभाट राखी छोडऩे गए थे। अपने घर ग्राम सिरपुर लौटते समय दल्लीराजहरा से राजनांदगांव की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 24 एफ 8681 ने ठोकर मार दी। चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 24 ई 3183 में सवार दोनों पिता-पुत्री को रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बालोद. CG Prime news. गुंडरदेही से धमतरी मुख्य मार्ग में मॉर्निंग वॉक में निकले दो स्कूली बच्चों को अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया।
जिससे एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना ग्राम मोखा रजोली के बीच रास्ते की है। यहां रोज स्कूली बच्चे सुबह 4 से 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं। रविवार को भी बच्चे मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे, तभी गुंडरदेही की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया। दुर्घटन के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

दसवीं में पढ़ता था मृतक छात्र
सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले कक्षा दसवीं के छात्र 16 वर्षीय दीपांशु साहू पिता धनीराम साहू के सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कक्षा नवमीं के 14 वर्षीय छात्र मिथुन साहू पिता राजेश साहू के कमर में गंभीर चोट आई है। उसे संजीवनी 108 एंबुलेंस से गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया।


बालोद. डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम गंजईडीह में गुरुवार की शाम 5 बजे हादसे में एक किसान गजेंद्र कोकिला (32) की मौत हो गई. दरअसल उसी गांव का प्रमोद कुमार खेत में बोर लाइन का फाल्ट सुधारने गया था। फाल्ट सुधारने के दौरान प्रमोद करंट की चपेट में आ गया और खेत में गिर गया। इस घटना को देख दूसरे खेत में काम कर रहे गजेंद्र कोकिला उन्हें बचाने गया। उसके ऊपर से बिजली के तार को हटाया। प्रमोद करंट की चपेट से बच गया, लेकिन गजेंद्र भी करंट की चपेट में आ गया और वह खेत में ही बेहोश हो गया जिसके बाद उसे तत्काल गांव लाकर संजीवनी 108 से डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

Older Posts