बालोद/गुंडरदेही. CG Prime News.गुंडरदेही के पेट्रोल पंप के मैनेजर से दिनदहाड़े 36 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस के मुताबिक पेट्रोल पम्प के मैनेजर को एक अज्ञात व्यक्ति ने तेल का पेमेंट नगदी करने व पेटीएम के माध्यम से पैसे डाल देने की बातों में उलझा कर ठग लिया। मैनेजर अरविंद गिरी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 का केस दर्ज कर लिया है। पेट्रोल पंप में लगे कैमरे में आरोपी का चेहरा कैद हुआ है। लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
मैनेजर को बातों में उलझा कर ठग लिया
मैनेजर के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है। आरोपी स्कूटी में आया। वह पेट्रोल पंप काउंटर में पैसा रख हिसाब किताब कर रहा था। आरोपी ने मैनेजर से कहा कि मेरे ट्रक में तेल आ रहा है। मुझे पेमेंट करना है। आपको पेटीएम कर देता हूं। मुझे नगदी रकम की जरूरत है। झांसे में आकर पेट्रोल पंप के मैनेजर अरविंद गिरी से 36 हजार नगद ले लिया। पेमेंट दिलाने के नाम पर वह उसे स्कूटी बैठाकर गुंडरदेही मार्केट ले आया। जहां टालमटोल करते हुए बस स्टैंड के वाटर एटीएम के पास खड़ा होकर किसी अन्य आदमी से बात कर प्रार्थी को बहला फुसलाता रहा कि आपको पैसा यहीं दे देता हूं।