बल्ब की रोशनी में एक फ्लैट के अंदर सजी थी जुआरियों की महफिल, अचानक पुलिस ने दस्तक देकर नौ को पकड़ा

भिलाई.C G Prime News. बल्ब की रौशनी में एक फ्लैट के अंदर जुआरियों की मेहफिल सजी हुई थी। पुलिस को इसकी भनक लगते ही मौके पर पहुंच गई। जहां नौ जुआरियों को दबोच लिया। मौके से 21 हजार 900 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। जमानतिय केस की वजह से चौकी से ही उन्हें रिहा कर दिया गया।
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात 10.30 बजे सड़क-29 के फ्लैट के अंदर जुआ चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस व पेट्रोलिंग टीम ने दबिश दी। फ्लैट दरवाजा खटखटाया। एक जुआरी ने दरवाजा खोला। जुआरी रुपए पैसे का दाव लगा रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी सांई किरण, नितिन, जतीन, दीपक, चिराग, नमन, बबलू, सुमीत कुमार और सागर को पकड़ लिया। 21 हजार 900 रुपए नकद बरामद किया है।
सट्टा-पट्टी लिखते दो गिरफ्तार

नंदिनी टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि सट्टा-पट्टी खिलाने की सूचना मिली। आरोपी सूर्यनारायण (52 वर्ष) और भरतलाल (51 वर्ष) को सट्टा-पट्टी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। 17 सौ रुपए नगद व 5 हजार रुपए के सट्टा-पट्टी की पर्ची बरामद की है।

Leave a Reply