भिलाई.CG Prime News. अमलेश्वर व उतई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। धारा 144 लागू है। इसके बावजूद जुआरी एक सूने मकान में फड़ बैठाकर जुआ खेला रहे थे। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 1 लाख 23 हजार 700 रुपए जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।
ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले को जुआरियों के अड्डे की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे के नेतृत्व में टीम गठित की। थाना अमलेश्वर और थाना उतई की संयुक्त टीम ने अमलेश्वर के ग्राम साकरा में एक सूने मकान में दबिश दी। जहां जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के नाम
आरोपियों में सौरभ कुमार पिता विजय कुमार (31 वर्ष) गोल चौक डीडी नगर रायपुर, शैलेश मिश्रा पिता स्व. वीजेन्द्र नाथ मिश्रा (46 वर्ष) खंडेलवाल कॉलोनी, मानदास चतुर्वेदी (44 वर्ष) पचपेड़ी, आशीष सिंह पिता आनंद शंकर (42 वर्ष) सेक्टर-11, जोन-2 खुर्सीपार, सुभाष चंद्र पिता स्वर्गीय दुखुराम (50 वर्ष) खुर्सीपार मछली मार्केट काली मंदिर के सामने सेक्टर-11, उपेंद्र सेन पिता कार्तिक सेन (38 वर्ष) पाहन्दा अमलेश्वर और राजेश्वर पिता अरुण (40 वर्ष) साकिन आमापारा बाजार रायपुर शामिल हैं।
