Home » Blog » पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

समाधान सेल की सूचना पर थाने की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, 72 पाव देशी मसाला शराब जप्त

by cgprimenews.com
0 comments
पलारी में अवैध शराब बिक्री करते आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

समाधान सेल से मिली सूचना पर कार्रवाई

 दुर्ग. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में आमजनों की शिकायत और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” लगातार सफलता हासिल कर रही है। इस हेल्पलाइन (94792 20392) के माध्यम से किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना या आपराधिक गतिविधि की जानकारी व्हाट्सएप या कॉल के जरिए दी जा सकती है। इसी तर्ज पर आज 18 जनवरी 2026 को “समाधान सेल” को मिली सूचना के आधार पर पलारी थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी की रंगे हाथों गिरफ्तारी

थाना पलारी की पुलिस टीम ने ग्राम लकड़िया मार्ग पुल के पास घेराबंदी कर अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी करण यादव (22 वर्ष), निवासी वार्ड क्र. 10, पलारी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल ₹7200 कीमत मूल्य की 72 पाव देशी मसाला शराब जप्त की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू की।

समाधान सेल की सफलता

“समाधान सेल” की मदद से पुलिस ने जिले में अपराधियों पर नजर रखी है और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ लगातार कर रही है। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और हेल्पलाइन नंबर पर सूचनाओं के आने से अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है।

जनता से अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की शिकायत या आपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर तुरंत दें। इससे अपराध की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार संभव है।

You may also like