Big Breaking: 14 से 19 अप्रैल तक दुर्ग में संपूर्ण लॉकडाउन, मौत पर लगाम लगाने प्रशासन ने पांच दिन के लिए बढ़ाया

– पहले जैसा कड़ाई से कराया जाएगा पालन

दुर्ग@CG Prime News. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दुर्ग जिला में पांच दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। 14 से 19 अप्रैल तक पहले जैसा संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। कड़ाई से इसका पालन कराया जाएगा।

गौरतल है कि कलेक्टर ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर अमल करते हुए मंगलवार को यह फैसला लिया है। 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। जो 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस लॉकडाउन के नतीजे प्रभावी रहे हैं और इससे कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई है। इस वजह से लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।उन्होंने जनता से अपील किया है कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन में पूरा सहयोग करें।

मौतों पर लगाम लगाने प्रशासन का बड़ा फैसला

दूसरे चरण में लॉकडाउन का गाइडलाइन भी पहले ही की तरह है। इसमे किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। सोमवार को जिले में कोरोना से फिर 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1591 नए मरीज मिले हैं। लॉकडाउन के दौरान लगभग 5 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं। ऐसे में प्रशासन ने लॉकडाउन को बढ़ान का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply