बालोद. डौंडीलोहारा विकासखंड के बड़ेजुंगेरा के घने जंगल में स्थित जामड़ी पाटेश्वरधाम पंचमुखी हनुमान मंदिर के संचालक महात्यागी संत रामबालक दास को वन विभाग ने नोटिस जारी कर 4.065 हेक्टेयर संरक्षित वन क्षेत्र पर कब्जा हटाने चेतावनी दी है। बालोद डीएफओ सतोविशा समाजदार ने नोटिस में तीस दिन के भीतर जवाब मांगा है।
डीएफओ समाजदार ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की जा सकती है। जमीन को मूल दशा में लाने पर होने वाला खर्च जिम्मेदारों से वसूला जाएगा। इस मामले में संत रामबालक दास ने कहा कि वन विभाग उन्हें जबरदस्ती प्रताडि़त कर रहा है। उनके पास सारे दस्तावेज हैं।
मंगाई गई थी पूरी जानकारी
डीएफ ओ सतोविशा समाजदार ने कहा कि इसके पूर्व जारी नोटिस के जवाब में रामबालक दास ने बिना प्रूफ के बस इतना बताया कि मंदिर 1975 से वहां है। इसके लिए प्रूफ के कागज मंगाए गए थे। वहीं 1975 में भी पीएफ में मंदिर बनाना नियम विरुद्ध था। बाकी स्ट्रक्चर 2018 के हैं। जब भारतीय वन अधिनियम 1927 के साथ एफ सीए 1980 भी आ चुका है। संरक्षित वन में मंदिर बनाना गैरकानूनी है। इसलिए संत रामबालक दास को नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विभाग और पंचायत विभाग को भी नोटिस दिया गया है। 4 हेक्टयर प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट में 20 लाख की 4 सड़क व आंगनबाड़ी भवन बनाया गया है, जहां कोई बच्चा नहीं जाता है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जवाब नहीं देने पर हो सकती है यह कार्रवाई
डीएफओ ने दूसरे नोटिस में कहा कि 30 दिन के भीतर कारण बताते हुए जवाब नहीं दिया तो उपरोक्त वर्णित भूमि पर अनधिकृत कब्जा के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित किया जा सकता है। वही अनधिकृत भूमि पर खड़ी समस्त संपात्ति को अधिग्रहित करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके अलावा अनधिकृत भूमि पर खड़ी फसल, भवन या अन्य निर्माण का कार्य हटाने एवं भूमि को अपनी मूल दशा में लाने में होने वाले समस्त कार्यों का खर्च इसके जिम्मेदारों से वसूलने की भी बात कही है।
कलेक्टर के पास जाऊंगा
संत रामबालक दास ने कहा कि डीएफओ जबरदस्ती प्रताडि़त कर रही हैं। इस मामले में सांसद से भी 18 नवम्बर को होने वाले दिशा की बैठक में चर्चा कर मामले को सुलझाने की बात कही है। मामला नहीं सुलझा तो आगे खुद अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर के पास जाऊंगा। इस मामले पर डीएफओ व सभी एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे। इस जमीन के पट्टा के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।