Home » Blog » दुर्ग में 9 पुलिसकर्मियों का कटा चालान, हेलमेट नहीं पहनना पड़ा भारी

दुर्ग में 9 पुलिसकर्मियों का कटा चालान, हेलमेट नहीं पहनना पड़ा भारी

पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाने की हिदायत दी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Nine police worker were fined in Durg दुर्ग जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त कर के क्रम में पुलिस लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले 9 पुलिसकर्मियों का यातायात पुलिस ने चालान काटा है। दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशों के उपरांत भी बिना हेलमेट धारण किए दोपहिया वाहन चलाने पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

एसएसपी ने जारी किया था निर्देश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने बिना हेलमेट धारण किए दोपहिया वाहन चलाते हुए पाये जाने पर 9 पुलिसकर्मियों का चालान कराया है। सभी का मोटर व्हीकल एक्ट क तहत 500-500 रुपए चालान काटा गया है। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाने की हिदायत दी है।

इन कटा चालान

1. प्रधान आरक्षक (चालक) सुशील प्रजापति, रक्षित केन्द्र, दुर्ग
2. प्रधान आरक्षक भागवत प्रसाद, थाना अण्डा
3. आरक्षक सुनील साहू, थाना रानीरातई
4. आरक्षक कमलेश देशमुख थाना दुर्ग
5. आरक्षक पंकज पाण्डेय थाना जामुल
6. आरक्षक रवि सोनी थाना खुर्सीपार
7. महिला आरक्षक संगीता कोसले थाना भिलाई नगर
8. महिला आरक्षक एलिषा थाना छावनी
9. महिला आरक्षक आशा ठाकुर महिला थाना दुर्ग

ad

You may also like