CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh public service commission छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार 238 पदों पर भर्तियां होगी। जिसमें मुख्य नगर पालिक अधिकारी में 29 पद है। वहीं डिप्टी कलेक्टर के 14 और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के 28 पद भरे जाएंगे।
1 दिसंबर से शुरु होगा आवेदन
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे और 31 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन में किसी प्रकार की गलती होने पर उम्मीदवार 3 जनवरी से 7 जनवरी 2026 के बीच संशोधन कर सकेंगे।
नायब तहसीलदार के 51 पद
इस बार नायब तहसीलदार के 51 पद हैं। इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक, जिला रजिस्ट्रार, कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती की जाएगी।
कौन भर सकता है आवेदन
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।
22 फरवरी को होगी प्रीलिम्स परीक्षा
राज्यभर में एक साथ प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। 2 अलग-अलग पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
1 दिसंबर से शुरू होंगे प्रीलिम्स के लिए आवेदन
उम्मीदवार प्रीलिम्स के लिए 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार भी परीक्षा पैटर्न पिछले साल की तरह पुराने ढांचे पर ही आधारित रहेगा।
पैटर्न में बदलाव नहीं
CGPSC 2025 के नियमों में बदलाव की चर्चा थी, लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस बार भी परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी। किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। प्रीलिम्स के साथ मुख्य परीक्षा का प्रारूप यथावत रहेगा, जबकि सिलेबस में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
