Home » कोरबा
Category:

कोरबा

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. Huge ruckus at Sapna Chaudhary’s show in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो में जमकर बवाल हो गया। कोरबा में आयोजित शो में पहले तो लोगों ने जबरदस्ती स्टेज में शो के दौरान चढऩे की कोशिश की। जब शो खत्म कर सपना चौधरी रिसॉर्ट में रूकी तो नशे में धुत युवकों ने उनके रूम का दरवाजा तोडऩे की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज की और गोली मारने तक की धमकी दे दी।

रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ की शिकायत

इस मामले में जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने हमला करने वाले चारों लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी युवकों ने सपना चौधरी टीम के साथ मारपीट भी की। होटल मालिक की मदद से सपना और उनकी टीम को बाहर निकाला जा सका। इस मामले में आयोजन समिति के अनिल द्विवेदी ने भी रिसॉर्ट के मालिक और उसके भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

नोट उड़ाते की हुल्लड़बाजी

जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी के शो के दौरान कुछ युवकों ने नोट उड़ाते हुए हुल्लड़बाजी की थी। सपना चौधरी नाराज इससे नाराज थी। इस वजह से सपना और उनकी टीम तय समय से पहले शो खत्म करके जश्न रिसॉर्ट चली गई। इसके बाद आयोजन समिति के 4 युवक भी रिसॉर्ट पहुंच गए। फिर पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद करने लगे।

यह है पूरा मामला

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का प्रोग्राम रविवार को जश्न रिसॉर्ट में हुआ। जब कार्यक्रम खत्म हो गया, तब सपना चौधरी और उनकी टीम रिसॉर्ट में चली गई। देर रात जब सपना चौधरी अपने कमरे में सो रही थीं, तब आयोजन समिति के 4 लोग उनके कमरे का दरवाजा तोडऩे की कोशिश करने लगे।

शिकायत के अनुसार इस दौरान चारों युवकों ने गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी भी दी। टीम के साथ झगड़ा किया, मारपीट की और माहौल बिगाडऩे के लिए लोगों को भड़काकर भीड़ जुटा ली। हालात इतने तनावपूर्ण होता देख जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने बीच-बचाव कर लोगों को समझाया। लेकिन इसके बाद वे लोगों ने रिसॉर्ट में तोडफ़ोड़ और हंगामा किया।

 

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक प्रेमी जोड़े ने डैम में छलांग लगा दी। घर वालों ने शादी के लिए मना कर दिया तो युवक-युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना राताखार एनीकट डैम की है। डैम में डूबे युवक को पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन युवती अभी भी लापता है। दोनों को बचाने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी ने नदी की तेज धारा में छलांग लगा दी, वह भी डूबते-डूबते बचे।

डेम के ऊपर खड़ी दिखी बाइक

घटना गुरुवार 18 सितंबर की सुबह 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि युवक ने लगभग 25 फीट ऊंचे डेम से छलांग लगाई थी। डेम के ऊपर उसकी बाइक खड़ी मिली, जिससे आशंका है कि वह अकेला आया था। सबसे पहले वहां मौजूद मछुआरों ने युवक को टापू पर फंसा देखा और तुरंत 112 डायल कर कोतवाली थाने में सूचना दी। युवक को 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद बचा लिया गया है। जिसका नाम राहुल है। उसने बताया कि वह युवती से प्यार करता है, घर वालों ने शादी से मना किया तो दोनों कूद गए थे। युवती को बचाने रेस्क्यू जारी है।

घर वालों ने कर दिया था शादी से इनकार

पूछताछ में युवक ने बताया कि युवती से वह बेहद प्यार करता था और दोनों एक दूसरे को चाहते थे घर वालों ने शादी से इनकार किया जिसके चलते दोनों डेम के ऊपर से एक दूसरे का हाथ पकड़ कर छलांग लगा दिया। युवती का अब तक पता नहीं चल सका है । युवक ने खुद का नाम काशी नगर निवासी राहुल नामदेव पिता शांति लाल बताया है। वही लापता युवती एमपी नगर अटल आवास 22 वर्षीय शीलू त्रिपाठी बताया जा रहा है।

पुलिस कर्मी भी बाल-बाल बचे

जानकारी के मुताबिक, युवक को बचाने के लिए कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी चंद्रकांत गुप्ता और उनके दो साथी नदी में कूद पड़े। बचाव अभियान के दौरान चंद्रकांत गुप्ता तेज धारा में बहने लगे और उनकी जान खतरे में पड़ गई।

हालांकि, मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें ट्यूब फेंककर सुरक्षित निकाला। फिलहाल, नगर सेना की रेस्क्यू टीम टापू पर फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. CAF jawan shot two people in Korba छत्तीसगढ़ में एक CAF जवान ने अपनी सर्विस राइफल से बुधवार को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद भाग रहे जवान को वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है। आरोपी सीएएफ जवान टेसराम बिंझवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

cg prime news

CAF जवान ने साली और चाचा ससुर को मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत, राइफल लेकर पैदल निकला

आरोपी जवान गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जवान ने सर्विस राइफल से अपनी साली और चाचा ससुर को गोली मारी है। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान साली मदालसा बिन्धराज (21) और चाचा ससुर राजेश कुमार (35) के रूप में हुई है। लड़की कॉलेज में पढ़ती थी। वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है। पुलिस ने उसकी सर्विस इंसास राइफल भी जब्त कर ली है। आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है।

cg prime news

CAF जवान ने साली और चाचा ससुर को मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत, राइफल लेकर पैदल निकला

दो गोलियां मारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी सीएएफ जवान की बुधवार को रिजर्व बल में उसकी ड्यूटी लगी थी। सुबह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महुआ-डी से अपने घर पहुंच गया। वहां से अपनी सर्विस राइफल उठाकर सीधे उमेंदी भांठागांव पहुंचा। जिसके बाद मंदिर चौक के पास घर में घुसकर उसने साली को 2 गोली मारी, फिर भागने लगा तो चाचा राजेश पकडऩे के लिए दौड़ा। इसी दौरान मेन रोड पर चाचा ससुर को भी 2 गोली मार दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पति-पत्नी के बीच था विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार (बंदूक की सफाई) पद पर पदस्थ है। दो साल पहले उसकी शादी अवध बाई से हुई थी। पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते पारिवारिक बैठक कर दोनों अलग हो गए थे।

घरेलू विवाद में हत्या- एसपी

इस मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि, शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की वजह सामने आई है। लेकिन मामले की विस्तार से जांच की जाएगी, उसके बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

कोरिया। Nagar Sena’s liquor party video goes viral: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर सेना के जवानों का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद से प्रशासन और आम जनता में सवालों का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं इस घटना से हड़कंप का माहौल बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो नगर सेना कार्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जवान कार्यालय के भीतर बैठे हुए शराब का सेवन कर रहे हैं। वहीं, बाहर खड़ी नगर सेना और पुलिस की गाड़ी भी वीडियो में नजर आ रही है, जो इस पूरे मामले को और गंभीर बनाती है।

नगर सेना की छवि धूमिल

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इसमें जो लोग शराब पीते नजर आ रहे हैं, वे नगर सेना के ही जवान बताए जा रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद नगर सेना की छवि धूमिल होती नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि, जहां जवानों को कानून व्यवस्था संभालने और अनुशासन का पालन करने की जिम्मेदारी दी जाती है, वहीं इस तरह से सरकारी दफ्तर में बैठकर शराबखोरी करना गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता का मामला है।

विभागीय कार्रवाई होगी या फिर मामला दबा दिया जाएगा?

अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे प्रकरण पर जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारी क्या कदम उठाते हैं। क्या इन जवानों पर विभागीय कार्रवाई होगी या फिर मामला दबा दिया जाएगा? फिलहाल, सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।

cg prime news

CG Prime NEWS@कोरबा. MBBS student committed suicide in Korba Medical College छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में एक एमबीबीएस (MBBS) के छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसाार मृतक MBBS छात्र फस्र्ट ईयर का छात्र था। उसकी पहचान हिमांशु कश्यप उम्र 21 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

cg prime news

Breaking: छत्तीसगढ़ में MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड, कोरबा मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में फंदे पर झूलते मिली लाश

बिलासपुर का रहने वाला था छात्र

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती हुई लाश की सूचना मिली। मृत एमबीबीएस छात्र हिमांशु मूल रूप से बिलासपुर का रहने वाला था। हॉस्टल के कमरा नंबर ए/13 में अपने साथी छात्र पुष्पराज के साथ रह रहा था। उसने यहीं सुसाइड किया है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि युवक बैकलॉग के कारण टेंशन में था।

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक युवक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पास के दुकान से खरीदी रस्सी

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक फार्माकोलॉजी का एग्जाम था। पुलिस जांच में पता चला है कि परीक्षा से पहले हिमांशु ने पास की दुकान से रस्सी खरीदी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह रस्सी खरीदते हुए दिखाई दिया। इसके बाद जब वह परीक्षा देने नहीं पहुंचा, तो साथी छात्रों और कॉलेज प्रशासन ने उसकी खोजबीन शुरू की।

इस दौरान साथी और कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर हिमांशु का शव लोहे के एंगल से रस्सी के फंदे पर लटकता मिला। तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई।

हॉस्टल का कमरा सील

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे को परिजनों के आने तक सील कर दिया गया है। हिमांशु के परिवार को घटना की सूचना दी गई। परिजनों के आने तक शव को फंदे से नहीं उतारा गया है।

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. A two and a half year old girl was raped in korba छत्तीसगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची से हैवानियत का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। कोरबा जिले में ढाई की बच्ची के साथ 13 साल के लड़के ने दुष्कर्म किया है। बच्ची की मां ने आरोपी नाबालिग को रंगे हाथों पकड़ा है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपचारी बालक मोबाइल एडिक्ट था। शुकव्रार को पुलिस ने अपचारी बालक को हिरासत में लिया। घटना के बाद मकान मालिक ने परिवार को घर से निकाल दिया है।

मकान मालिक के बेटे ने की दरिंदगी

पुलिस ने बताया कि परिवार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। बच्ची की मां प्राइवेट अस्पताल में बिलिंग का काम में काम करती है। पिता भी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बुधवार को मासूम बच्चे को घर में अकेला पाकर मकान मालिक के बेटे ने मासूम से दरिंदगी की।

एएसपी बोले मामला दर्ज किया

इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। इधर, बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने बताया कि मामला समिति में पेश किया गया है।

मां ने देखा दरिंदगी करते हुए

पीडि़ता की मां के अनुसार, बुधवार को वह अपने काम से वापस घर लौटी। जब वह कमरे में गई, तो मकान मालिक के बेटे को दरिंदगी को अंजाम देते देखा। मां ने फौरन उसे पकड़ लिया और शोर मचाकर लोगों को इक_ा किया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

अपचारी बालक पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। जांच में यह भी सामने आया कि बच्चे से इसके पहले भी दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद मकान मालिक ने पीडि़त परिवार को धमकी देकर मकान खाली करने को कहा। ऐसे में परिवार को मजबूरन मकान छोडऩा पड़ा।

cg prime news

CG Prime news@कोरबा. A married woman who went to get ration was gangraped in korba छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला से हैवानियत कर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामले सामने आया है। यह पूरा मामला कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने मुख्य आरोपी उसके बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राशन लेने गई महिला से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया गया था। मंगलवार को महिला के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार महिला 28 जुलाई को घर से राशन सामग्री लेने के लिए सोसाइटी निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 1 अगस्त को परिजन पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शुरुआती जांच में कुछ अहम सुराग नहीं मिले। जब महिला के आखिरी बार उमेंद्र के साथ देखे जाने की जानकारी जुटाई गई, तो मामला संदिग्ध लगा। जांच के दौरान गांव के रहने वाले उमेंद्र प्रसाद बिंझिया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। उसने अपराध कबूल कर लिया।

गला घोंटकर की हत्या

आरोपी प्रेमी उमेंद्र ने बताया कि पीडि़ता ने राशन का सामान घर तक पहुंचाने के लिए उससे संपर्क किया था। वह अपने दोस्त संतराम उर्फ छोटू के साथ महिला को लेने पहुंचा। दोनों महिला को गांव के पास वाले जंगल में ले गए, जहां तीसरा साथी गुलाब सिंह पहले से मौजूद था।

तीनों ने मिलकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब पीडि़ता ने इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात कही, तो आरोपियों ने गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया।

मिला कंकाल

पुलिस ने आरोपी उमेंद्र की निशानदेही पर घटनास्थल की तलाशी ली गई। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था। कंकाल करीब 50 मीटर के क्षेत्र में फैला मिला। बोरी लंबे समय तक पानी में रहने से खुल गई थी। हत्या में इस्तेमाल गमछा और बाइक भी बरामद कर ली गई है।

ऐसे हुई पहचान

घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीन ऑफ क्राइम यूनिट की टीम ने भी जांच की। मृतिका की पहचान उसके कपड़ों और गहनों के आधार पर की गई। परिजनों ने इसकी पुष्टि की है।

इस पूरे मामले में कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि पति के शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। जांच पड़ताल के बाद उमेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिस पर उसने जुर्म स्वीकार किया।

कोरबा। Independence Day 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले सेहैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल, एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत 15 अगस्त की तैयारी का जायजा लेने सीडल ग्राउंड पहुंचे थे, जहां एसपी की सरकारी गाड़ी में सामने की ओर तिरंगा झंडा उल्टा लगा हुआ देखा गया।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे अधिकारी

बताया जा रहा है कि 13 तारीख की सुबह सीएसईबी ग्राउंड में यह घटना सामने आई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत सीएसईबी ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान एसपी और कलेक्टर गाड़ी में सवार होकर रिहर्सल कर रहे थे। जहां गाड़ी में तिरंगा झंडा उल्टा था, इसका फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा। कुछ लोगों का कहना है कि यह देश के झंडे का अपमान है और इस तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

देखें तस्वीरें

यह दृश्य देखकर उपस्थित लोगों और सोशल मीडिया पर सक्रिय नागरिकों में नाराजगी फैल गई। देश के राष्ट्रीय ध्वज का ऐसा अपमान न केवल असंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह सवाल भी खड़े करता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी राष्ट्रीय प्रतीकों के महत्व को समझते हैं? क्या तिरंगे का सम्मान केवल तिरंगा यात्राओं और औपचारिक आयोजनों तक सीमित रह गया है?

आजादी के पर्व से पहले तिरंगे का अपमान? कोरबा SP की गाड़ी में उल्टा लगा झंडा, तस्वीर देख भड़के लोग

ये अफसर भी मौजूद

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एडिशनल एसपी नितीश ठाकुर, सयुंक्त कलेक्टर मनोज कुमार, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। लेकिन उल्टा झंडा पर किसी की नजर नहीं पड़ी।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

घटना सामने आने के बाद से आम जनता और कई सामाजिक संगठनों ने इसकी जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन की तरफ से अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व से पहले सरकारी मशीनरी की सतर्कता पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

कोरबा। CG Politics: पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर एक बार फिर से पत्र को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कंवर ने बाल्को कंपनी को डीएमएफ फंड से लाभ पहुंचाने के आरोपों को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

इसके साथ ही उन्होंने अपने विधायकी कार्यकाल के साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल के कार्यकाल का हवाला देते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति को निरस्त कर बाल्को से राशि आवंटित कराकर सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

बता दें कि पूर्व मंत्री कंवर ने अपने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खनिज संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संचालक को भी भेजी है। उन्होंने मांग की है कि इस परियोजना की स्वीकृति तत्काल निरस्त की जाए और बाल्को कंपनी से ही राशि आबंटित कर सड़क निर्माण कराया जाए।

ननकीराम कंवर ने लगाया ये गंभीर आरोप

कंवर का आरोप है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति जिला खनिज न्यास मद से करना बाल्को कंपनी को व्यक्तिगत फायदा पहुंचाना है। उन्होंने मांग की है कि इस सड़क निर्माण की स्वीकृति को निरस्त कर बाल्को कंपनी से आवंटन राशि प्राप्त कर निर्माण कार्य स्वीकृत किया जाए।

ननकीराम कंवर ने की ये मांग

ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पूर्ववर्ती छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस शासन काल में उन्होंने और जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल से आबंटन स्वीकृत करवाकर कई सड़क निर्माण कार्य करवाए थे। पूर्व भाजपा विधायक ने मांग की है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति पर तत्काल रोक लगाई जाए और बाल्को कंपनी से आबंटन राशि प्राप्त कर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जाए।

cgprimenews

15 फीट दूर फेंकाए युवक, फिर…

कोरबा। Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला कोरबा जिले से सामने आया है, जहां ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार 3 युवक फेंका गए। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

पूरा मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दर्री के प्रेम नगर चौक पर दो बाइक सवारों के बीच हादसा हुआ। जब दोनों एक ही दिशा से आ रहे थे और ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में टकरा गए और युवक फेंका गए। हादसे के समय वहां से गुजर रही एक यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार बाल-बाल बच गए। अगर बस से टकराते तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है बाइक की स्पीड इतनी थी कि वे लोग लगभग 15 फीट दूर जा गिरे।

एक बाइक चालक की हालत बेहद गंभीर

स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। बाइक चालकों के हेलमेट न पहनने से चोटें और गंभीर हो सकती हैं। एक बाइक चालक की हालत बेहद गंभीर है, जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है। दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

देखें Video

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल सभी बाइक सवार दर्री इलाके के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान और सख्त नियमों की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

कोरबा। CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना ने परिजनों को एक तरह से मानसिक तौर पर तोड़ दिया है, वहीं पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है।

यह घटना बालको थाना क्षेत्र की है। दरअसल, 16 साल की अदिति सोलंकी अदिति जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में पढ़ती थी। वह सेक्टर-4 बालको में रहती थी। अदिति के पिता अजय पाल सिंह पेशे से ठेकेदार हैं। परिवार में तीन भाई-बहन थे, जिनमें अदिति सबसे छोटी थी। शनिवार सुबह दुपट्टे से उसकी लाश कमरे में लटकते मिली। बताया जा रहा है रात को परिजनों ने स्कूल नहीं जान पर छात्रा को फटकार लगाई थी।

परिजनों ने कहा- अदिति जिद्दी थी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अदिति जिद्दी थी और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी। अदिति ने किसी दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे, जिसे लेकर परिजनों ने उसे समझाया भी था। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि छात्रा ने घर पर सुसाइड किया है।

परिवार के लोग सुबह उठे तो फंदे पर लटकता मिला छात्रा का शव

आज सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो उन्होंने कमरे में अदिति की लाश लटकते पाया। उन्होंने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है।

Newer Posts