CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग के शिवपारा में एक अधेड़ व्यक्ति की मोहल्ले वालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार रात लगभग 11:00 की बताई जा रही है। इस मामले में दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने लगभग आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी तापेश नेताम ने बताया कि मृतक की पहचान संतोष आचरे उम्र 47 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक के खिलाफ मोहल्ले के लोगों ने पहले भी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात मृतक संतोष शराब के नशे में मोहल्ले में लोगों से गाली गलौज कर रहा था। वह पहले भी इस तरह की हरकत करता था। जिससे मोहल्ले वाले परेशान हो गए थे। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर लोगों से उसका विवाद हुआ। मोहल्ले वालों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
सभी आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।