Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ की युवती से जबलपुर के लड़के को हुआ प्यार, 3 साल तक OYO के कमरों में बनाए संबंध

छत्तीसगढ़ की युवती से जबलपुर के लड़के को हुआ प्यार, 3 साल तक OYO के कमरों में बनाए संबंध

by CG Prime News
0 comments

गौरेला पेंड्रा मरवाही। सोशल मीडिया से दोस्ती और फिर शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया गया है। जबलपुर के रहने वाले एक युवक ने गौरेला की रहने वाली नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। धीरे-धीरे उनकी बातचीत और तेज हो गई। दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला और फिर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। युवक ने करीब 3 साल तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवक फरार हो गया।

शादी का झूठा वादा किया

इंस्ट्राग्राम से ही वीडियो कॉल वाइस कॉल में दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। युवक भी जबलपुर से नाबालिग से मिलने के लिए गौरेला आने लगा और जल्द शादी करने का झांसा देकर गौरेला पेंड्रा के स्थानीय होटल में नाबालिग को ले जाकर उसके साथ रेप किया और 3 सालों तक यह चलता रहा। नाबालिग लड़की जब भी युवक से शादी करने की बात करती तो वो नाबालिग को गोलमोल जवाब देकर टालमटोल करने लगा।

जबलपुर रवाना हुई पुलिस की टीम

जब नाबालिग पीड़िता को यह अहसास हो गया कि आरोपी युवक उससे शादी नहीं करेगा, जिसके बाद वो परिजनों के साथ गौरेला थाने पहुंचकर जबलपुर में रहने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी तत्काल मामले में आईपीसी की धारा 376-IPC, 5l-CHL, 6-CHL अपराध दर्ज किया है और आरोपी की पतासाजी के लिए टीम रवाना कर दी है।

You may also like