दुर्ग@.CG Prime News. कुम्हारी ग्राम जजंगिरी पहुंचकर प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई। हर बार गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर यह प्रहार करते थे, इस साल उनका निधन हो गया। उनकी परंपरा उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने निभाई। पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने हाथ बढ़ाया। बीरेन्द्र ने परंपरा को ध्यान में रखते हुए सजगतापूर्वक सांटा से प्रहार किया, मुख्यमंत्री उस प्रहार को झेल गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है। इस बात का दुख है कि इस बार भरोसा ठाकुर हमारे बीच नहीं रहे। खुशी इस बात की है कि उनका बेटा बीरेंद्र, उनका परिवार और जजंगिरी के ग्रामीण इस परंपरा को बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दीवाली कोरोना महामारी के बीच में पड़ी है। इस लिए हमेशा मास्क पहने रहे तथा हाथ साबुन से धोएं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुम्हारी में गौरा गौरी पूजा में हिस्सा भी लिया।
गांव के लोगों ने कहा मुख्यमंत्री यहां जब आते है बहुत अच्छा लगता है
गांव वालों ने कहा कि इस परंपरा से देवता अनिष्ट की आशंका टल जाती है। मुख्यमंत्री यहां आते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। भरोसा ठाकुर के समय से यह परंपरा चली आ रही है।अब उनका परिवार इसका निर्वहन कर रहा है।