भिलाई@CG Prime News. बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी शनिवार से रिक्त सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह प्रवेश का अंतिम चरण आवंटन होगा। सीट आवंटन और प्रवेश की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगी। जितने भी कॉलेजों में आवेदन के बाद प्रवेश पक्के हो जाने के बाद एससीईआरटी द्वारा दूसरी प्रवेश सूची जारी नहीं की जाएगी। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
प्रथम प्रवेश सूची जारी होने के बाद विद्यार्थियों को 19 फरवरी तक कॉलेज पहुंचकर तय शुल्क जमा कर प्रवेश लेना होगा। आवंटन की दूसरी सूची में 23 फरवरी को नाम घोषित होंगे। सीट आवंटित होने के बाद 25 फरवरी तक प्रवेश पक्का करना होगा। इसके बाद एक मार्च को तीसरी सूची जारी की जाएगी।
