Bhilai Breaking : कोरोना संक्रमण को रोकने निगम ने लिया बड़ा निर्णय, सिविक सेंटर चौपाटी और सेक्टर-4 भारत मार्केट को कराया बंद

भिलाई@CG Prime News. ट्वीनसिटी में बढते कोरोना कहर को देखते हुए भिलाई नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। निगम क्षेत्र के कुछ ऐसे बाजार एवं मार्केट जहां नागरिक बहुतायत मात्रा में खरीददारी की जाती है और भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही है। उस मार्केट को बंद कराने का निर्णय लिया है।इसमें बीएसपी टाउनशिप की सिविक सेंटर चौपाटी और सेक्टर-4 भारत मार्केट को बंद करा दिया है। बता दें यहां कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इस लिए यह निर्णय लिया गया।

भिलाई नगर निगम आयुक्त रघुवंशी ने तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है। बीएसपी क्षेत्र के सिविक सेंटर की चौपाटी, सेक्टर-4 भारत मार्केट प्रत्येक बुधवार को लगता है, सेक्टर 7 का सप्ताहिक बाजार जो प्रत्येक गुरुवार को लगता है एवं सेक्टर 6 सतनाम भवन एवं मस्जिद के सामने मार्केट जो प्रतिदिन लगता है। इसे तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। गौरतलब है कि बीएसपी प्रबंधन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेक्टर क्षेत्र के कुछ बाजार एवं मार्केट को बंद करने की मांग की थी। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, जिसके बाद इसे बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

सुपेला मार्केट एवं प्रमुख बाजारों का भिलाई निगम की टीम ने कर रही किया निरीक्षण

भिलाई नगर निगम की टीम मास्क चेकिंग अभियान के तहत बोरिया मार्केट, सुपेला मार्केट एवं प्रमुख बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण तर्कहीन है। सेक्टर-4 भारत मार्केट, सेक्टर -1 साप्ताहिक बाजार, हुडको वार्ड-70 का साप्ताहिक बाजार एवं सुपेला संडे मार्केट को तत्काल प्रभाव से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बंद करने का आदेश जारी किया है। निगम की टीम आज यहां निरीक्षण करने सुबह से ही मुस्तैद रही। एक दो दुकानदार दुकान में खोलने के लिये पहुंचे थे जिन्हें निगम की मोबाइल टीम ने जारी आदेश का हवाला देकर वापस लौटाया। अन्य दुकानदारों को भी बंद होने के आदेश से अवगत कराया। वहीं जहां-जहां के मार्केट को बंद करने का आदेश जारी हुआ है उन क्षेत्रों में निगम के अमला द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे एवं संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

क्रिकेट मैच आयोजन से फैला दोबारा कोरोना

दुर्ग जिले के बुजुर्ग एवं अनुभवी लोगों का कहना है कि सरकार ने पहली बार आए संक्रमण को बखूबी काबू में कर लिया था। दोबारा कोरोना संक्रमण की आग रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच से फैला है। पहले तो रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में फैला। अब यह धीरे- धीरे शहर के अलावा अब गांव की तरफ रुख ले लिया है। समय रहते सरकार द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो भयावक स्थिति बन सकती है।

Leave a Reply