भिलाई@CG Prime News. पुलिस आरक्षक भर्ती में एक मामला ऐसा आया है कि एक महिला कूटरचित दस्तावेज के जरिए भर्ती होना चाहती थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुमारी मीना यादव के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
स्मृति नगर थाना प्रभारी जेएल शांडिल्य ने बताया कि आरोपी बालोद नेवारी कला निवासी कुमारी मीना यादव पिता लिलोराम (25 वर्ष) ने कूटरचना करते हुए फ र्जी तरीके से पात्र अभ्यर्थी मीना पिता रामप्रसाद के प्रवेश पत्र में परिवर्तन किया। अपने नाम की स्पेलिंग, पिता का नाम और निवासी को बदल दिया। मीना ने स्वयं की फोटो अंगूठा चिन्ह एवं निवासी जिला बेमेतरा के स्थान पर जिला बालोद कर दिया। कूटरचित तरीके से प्रवेश पत्र में बदलाव की और उसी प्रवेश पत्र के माध्यम से भर्ती संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धोखा देकर रजिस्ट्रेशन स्थल से पहुंच गई। इस मामले की सूचना मंगलवार शाम मधुसूदन सिंह नाग निवासी रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र बालोद ने स्मृति नगर पुलिस को दी। इस पर स्मृति नगर पुलिस ने आरोपी कुमारी मीना यादव के खिलाफ धारा 419, 420, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर महिला आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया।