Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » महिला पर आरोप, ये अलग–अलग मर्दों से संबंध बनाती है, ग्रामीणों ने किया परिवार का बहिष्कार, 60 दिनों से हुक्का–पानी बंद, हर दिन पिटाई भी..

महिला पर आरोप, ये अलग–अलग मर्दों से संबंध बनाती है, ग्रामीणों ने किया परिवार का बहिष्कार, 60 दिनों से हुक्का–पानी बंद, हर दिन पिटाई भी..

by CG Prime News
0 comments

राजनांदगांव। Mass boycott in cg जिले के मोहारा पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में एक परिवार का सामूहिक बहिष्कार कर दिया गया है। महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए दबंगों ने महिला के पूरे परिवार का बहिष्कार कर दिया है। इसके बाद इनका हुक्का-पानी बंद हो गया है। पिछले 3 महीने से यह परिवार बहिष्कार का दंस झेल रहा है।

पीड़ित परिवार लगातार शासकीय कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। यहां तक कि महिला आयोग में भी इसकी शिकायत पीड़िता ने की है,लेकिन इन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। पीड़ित परिवार ने अब एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

Mass boycott in cg यह लगाया महिला पर आरोप

महिला पर आरोप है कि वह अलग-अलग लोगों से अवैध संबंध बनती है। ऐसे में इसको गांव में रहने का कोई हक नहीं है। इसके बाद रसूखदारों के बहकावे में आकर गांव वालों ने इस पूरे परिवार का बहिष्कार कर दिया है। जिसके बाद यह परिवार पिछले तीन महीने से बहिष्कार का दंस झेल रहा है।

पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए आज एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने लिखित शिकायत की है और अपनी आपबीती बताई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारा सामूहिक बहिष्कार कर दिया गया है। ना कोई गांव का व्यक्ति हमसे बात करता है ना ही हमारे किराने की दुकान में कोई सामान लेने आता है।

You may also like