नशे में टुन्न किन्नर इलाज कराने पहुंची अस्पताल, नर्स को जड़ा थप्पड़

– आरोपी काजल किन्नर गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. जिला अस्पताल में किन्नर काजल ने जमकर उत्तपात मचाया। नर्स के साथ गाली गलौच कर उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने आरोपी काजल के खिलाफ धारा 294, 353, 332,186 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने काजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल स्टॉफ क्वाटर निवासी नर्स मिनाक्षी बारिक पति आशीष बारिक (40 वर्ष) ने शिकायत की। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक अपातकालीन वार्ड में ड्युटी लगाई गई थी। उसके साथ स्टॉफ परनीता सारथी, खेमलाल, वार्ड ब्याय छबिलाल और प्रमोद की ड्यूटी थी। रात करीब 7.45 बजे नशे में धुत काजल किन्नर अपने साथ में एक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दवाई लिखी। इस बीच किन्नर काजल ने नर्स के साथ अश्लील गाली गलौच की। इतना ही नहीं उसके गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया। मामले में शासकीय कार्य मे बाधा, लोक सेवक को अपने कर्तव्य निवाहण मे भयोपरत हमला और मारपीट के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई।