Home » Blog » फर्जी आधार कार्ड से होटल में ठहरा युवक गिरफ्तार

फर्जी आधार कार्ड से होटल में ठहरा युवक गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस की सघन जांच में खुलासा, फर्जी दस्तावेज व मोबाइल फोन जप्त

by cgprimenews.com
0 comments
दुर्ग पुलिस द्वारा फर्जी आधार कार्ड मामले में आरोपी की गिरफ्तारी

होटल-लॉज में सख्त पहचान जांच अभियान

 दुर्ग. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार जिले में होटल, लॉज एवं सार्वजनिक ठहराव स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन और नियमित जांच की जा रही है। इसी अभियान के तहत दिनांक 17 जनवरी 2026 को थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग पुलिस ने होटल न्यू इंडिया में ठहरे व्यक्तियों की पहचान जांच की।

फर्जी आधार कार्ड से होटल में ठहरने का खुलासा

जांच के दौरान होटल न्यू इंडिया के कमरा नंबर 786 में ठहरे एक युवक द्वारा अपनी वास्तविक पहचान छुपाकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से जारी आधार कार्ड का उपयोग कर होटल में निवास करना पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका स्वयं का आधार कार्ड नहीं बना है और वह अपने पड़ोसी के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर रहा था।

सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास

पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा फर्जी पहचान का उपयोग कर ठहरने से न केवल कानून का उल्लंघन हुआ, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को भी प्रभावित करने का प्रयास किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।

बीएनएस के तहत मामला दर्ज

थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग में अपराध क्रमांक 22/2026 धारा 319(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड एवं एक मोबाइल फोन जप्त किया गया है। आगे की न्यायिक प्रक्रिया जारी है।

आरोपी का विवरण

गिरफ्तार आरोपी का नाम सुहेल चौधरी (20 वर्ष), पिता समसू चौधरी, निवासी चौकी गंदा नाला, उपरकोट, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) बताया गया है।

दुर्ग पुलिस की सख्त चेतावनी

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि होटल, लॉज, धर्मशाला एवं अन्य ठहराव स्थलों में फर्जी पहचान पत्र का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होटल संचालकों को भी अतिथियों के पहचान दस्तावेजों की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

You may also like