Thursday, January 15, 2026
Home » Blog » शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

पीडि़ता युवती नहीं रहना चाहती थी आरोपी के साथ

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Rape accused arrested in Jamul police durg दुर्ग जिले के जामुल थाना अंतर्गत शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जामुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हेमंत अग्रवाल उम्र 41 वर्ष को गीतपुरी बलौदाबाजार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपना नाम और पहचान छिपाकर वहां रह रहा था।

पीडि़ता युवती नहीं रहना चाहती थी आरोपी के साथ

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने 19.11.2025 को थाना जामुल आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। उसने बताया कि उसकी पुत्री पीडि़ता की जान पहचान रायपुर के रहने वाले हेमंत अग्रवाल से थी। आरोपी पुत्री को झूठा शादी कर अपने साथ पत्नी के रूप में रखा था। पीडि़ता, हेमंत अग्रवाल के साथ नहीं रहना चाहती है। जिसे आरोपी द्वारा जबरदस्ती घर से उठाकर अपने साथ ले गया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक – 918/2025 धारा – 85, 115(2), 64(2),(एम), 138, 351(3), 89 बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध दर्ज होते ही फरार हो गया आरोपी

जामुल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी हेमंत अग्रवाल की पतासाजी में जुट गई। आरोपी को अपराध दर्ज होने की जानकारी प्राप्त होने पर अपने निवास स्थान से फरार हो गया। अन्यत्र लुक-छिप कर रहने लगा। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुआ की आरोपी गीतपुरी बलौदाबाजार में अपना नाम बदलकर रह रहा है। जामुल पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी हेमंत कुमार अग्रवाल को पकड़ा गया।

जुर्म किया स्वीकार

आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक पुनितराम सूर्यवंशी, आरक्षक शौकत खान, ललित साहू की भूमिका रही।

 

You may also like