CG Prime News@दुर्ग.12 accused arrested for online betting on India-South Africa match छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडिया, साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे ओडियाई क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 12 लोगों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख कैश और 15 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई दुर्ग सिटी कोतवाली, धमधा और पुलगांव थाना के द्वारा की गई है।
आईडी कमीशन पर लेकर खिला था जुआ
दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 3 दिसंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तांदुला जलाशय ऑफिस के पास राजेन्द्र पार्क के सामने में एक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आम जगह में अवैध धन अर्जित करने के लिए भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच में रूपए-पैसे का दाव लगाकर मोबाईल के माध्यम से आनलाईन सट्टा, जुआ खिला रहा था। सूचना पर सिटी कोतवाली में उपस्थित स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड कार्रवाई की।
आरोपी दिनेश बंजारे उम्र 31 साल को पकड़ा। जो अंकित मेडे से आईडी रूङ्घड्ढद्गह्ल777.ष्श लेकर इस आईडी में भारत-साउथ अफ्रीका मैच में हार जीत का दाव लगवा रहा था। आरोपी दिनेश को अंकित मेड द्वारा तीन प्रतिशत कमीशन व दिनेश के द्वारा आकाश नंदनवार को दो प्रतिशत कमीशन मिलना स्वीकार किया । आरोपी दिनेश बंजारे के कब्जे से दो मोबाइल, 1 लाख, आकाश नंदनवार से एक मोबाइल वरदान में लगी हुई रकम 50 हजार मिला।
ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था आरोपी
पुलगांव थाना अंतर्गत पुलगांव चौक के पास टीमन बंजारे नाम का व्यक्ति ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा हार जीत का दाव लगाकर खेल रहा था। पुलिस जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने दोस्त पवन तांबूले से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में आईडी पासवर्ड बनाकर पैसा कमाना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल विवो व सैमसंग का जब्त किया गया है।
धमधा पुलिस ने रेड कार्रवाई की
धमधा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की बाजारपारा मंगल भवन के पास आरोपी शशांक शर्मा नामक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से क्रिकेट मैं/ कल्याण/ राजधानी नाइट पर ऑनलाइन सट्टा पट्टी लिख रहा है। सूचना पर धमधा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया। घटनास्थल पर आरोपीगण शशांक शर्मा, तुकाराम शर्मा, राकेश सिन्हा, धर्मराज वर्मा, देवचरण साहू, संजय कहार, थान सिंह यादव, शेखर साहू का मोबाइल फोन चेक किया गया। रिकॉर्डिंग के आधार पर ऑनलाइन सट्टा पट्टी खेलने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाया गया। आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल और 31 हजार 2 सौ रुपए कैश जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि सभी प्रकरणों में सिटी कोतवाली दुर्ग, पुलगांव व धमधा में आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. दिनेश बंजारे 31 साल दुर्ग
2. आकाश नंदनवार 25 साल सिकोला भाटा दुर्ग
3. टीमन बंजारे 26 साल पुलगांव
4. पवन तांबूल पुलगांव
5. शशांक शर्मा 24 साल धमधा
6. तुकाराम 45 साल धमधा
7. राकेश सिंह 32 साल धमधा
8. धर्मराज वर्मा 29 साल धमधा
9. देवचरण साहू 25 साल धमधा
10. संजय कर 32 साल धमधा
11. थान सिंह यादव 37 साल धमधा
12. शेखर साहू 28 साल धमधा