Monday, December 29, 2025
Home » Blog » चूहा ने कूतर दिया बिजली वायर, शार्टसर्किट से लगी आग

चूहा ने कूतर दिया बिजली वायर, शार्टसर्किट से लगी आग

by cgprimenews.com
0 comments

cgprimenews.com@भिलाई.  टाउनशिप क्षेत्र सेक्टर 4 मार्केट स्थित बिजली दुकान में अचानक भीषड़ आग लगने से इलेक्ट्रिकल सामान जलकर खाक हो गया। आग से दुकान में रखे जरूरी पेपर्स व लगभग दस हजार रुपए नकद खाक हो गए। आस पास के दुकान संचालकों में दहशत तब आई जब दुकान में रखे गैस सिलैंडर में आग लगी तो जोरदार धमाका हुआ। हलांकि धमाके में आसपास के बिल्डिंग को कोई नुकसान नही पहुंचा, लेकिन वहां अफरा तफरी मच गई। इसके बाद भिलाई इस्पात सयंत्र की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किस कारण से लगी भठ्ठी थाना पुलिस उसकी जांच कर रही है।
दुकान संचालन की माने तो लंबे समय से लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी। दुकान में सामान भी भरा हुआ था। उसने आशंका जताई है कि आग शार्ट शर्किट के कारण लग सकती है। उसका कहना है कि इस एरिया में चूहे बहुत हैं। दुकान बंद होने के कारण उन्होंने वायर काट से शॉट सर्किट हो सकता है।

बता दें कि भिलाई में आगजनी का यह दूसरा मॉमला है। इसके पूर्व भी एक बड़े नमकीन फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था । जिसकी जांच पुलिस कर रही है।भिलाई के टाउनशिप क्षेत्र सेक्टर 4 मार्केट में एक भीषड़ आग लग गई । यह आग एक इलेक्ट्रिकल शॉप में लगी थी। जहाँ लाखो का इलेक्ट्रिकल सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही दुकान में रखे पेपर्स व लगभग दस हजार की नकदी रकम भी जलकर खाक हो गए, आग के फैलते ही आसपास के दुकांनो को बन्द करा दिया गया। भिलाई के इस पॉस इलाके के मार्केट में आग लगने से लोगो में हड़कम्प मच गया। इस दुकान में रखे सिलैंडर में भी जोरदार धमाका हुआ धमाके में आसपास के बिल्डिंग को कोई नुकसान नही पहुंचा। वहीं भिलाई इस्पात सयंत्र की फायर ब्रिगेड ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग किस कारण से लगी भठ्ठी थाना पुलिस उस मामले की जांच कर रही है। लेकिन दुकान संचालन कि माने तो लंबे समय से लोकडाउन के कारण दुकान बंद थी और दुकान में सामान भरे हुए थे। शार्ट शर्किट के कारण आग लगी हो सकता है। क्योंकि इस एरिया में चूहे बहुत हैं। दुकान बंद होने के कारण उनके द्वारा वायर काटने से शॉट सर्किट हो सकता है। आपको बता दें कि भिलाई में आगजनी का यह दूसरा मामला है। इसके पूर्व भी एक नमकीन फैक्ट्री में लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया था । जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

ad

You may also like

Leave a Comment