cgprimenews.com@भिलाई. पावर हाउस के एक होटल में पुलिस ने रेड मारकर छह युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। न्यू वसंत टॉकीज के पास स्थित होटल में युवक-युवती रंगरेलियां मना रहे थे। छावनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब होटल में दबिश दी तो कमरे में चार युवतियां के साथ युवक धरे गए। पकड़े के सभी लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
छावनी टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि शनिवार को पावर हाउस न्यू वसंत टाकीज के पास स्थित सुविधा लॉज में रेड की। मुखबिर ने यहां बड़े पैमाने पर सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना दी थी। जब मौके पर पहुंचा सुविधा लॉज में दबिश दी जहां युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया।
देश के बाहर से आई है युवतियां

पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि युवतियों का संबंध किसी बड़े सेक्स रैकेट से है। वहीं सभी युवक भिलाई व आसपास के हैं। होटल से युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया है चर्चा है कि लड़कियों को देश के बाहर से लाई गई है. युवतियों के पास विदेश से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले है. इनके खिलाफ पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है।
