Thursday, January 15, 2026
Home » Blog » Bhilai: सुपेला सर्विस रोड में क्रेन से हटाए गए अवैध पार्किंग में खड़े वाहन

Bhilai: सुपेला सर्विस रोड में क्रेन से हटाए गए अवैध पार्किंग में खड़े वाहन

बढ़ते जाम और सड़क दुर्घटनाओं को देखकर कार्रवाई

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Bhilai Municipal Corporation and the traffic police removed vehicles from the service road  नगर निगम भिलाई और यातायात पुलिस दुर्ग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सर्विस रोड पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को हटा दिया। टीम ने भिलाई सुपेला ओवरब्रिज के नीचे क्रेन की सहायता से सर्विस रोड में अवैध रूप से खड़ी गाडिय़ों को उठा लिया। सुबह से ट्रैफिक पुलिस के साथ शाम तक कार्रवाई जारी रही। इस दौरान गाडिय़ों को उठाकर सीधे थाने लाया गया। वहीं कई वाहन मालिकों को समझाइश देकर छोड़ा गया।

cg prime news

भिलाई: सुपेला सर्विस रोड में क्रेन से हटाए गए अवैध पार्किंग में खड़े वाहन

बढ़ते जाम और सड़क दुर्घटनाओं को देखकर कार्रवाई

दरअसल सड़क किनारे और बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग के कारण लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई रविवार से जारी है। ऑटो डीलर सर्विस रोड पर ही वाहन खड़ कर रिपेयरिंग और वॉशिंग का काम करते हैं। वहीं आम नागरिक भी दोपहिया और चारपहिया वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं। इससे न सिर्फ यातायात बाधित होता है बल्कि पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जारी रहेगी कार्रवाई

नगर निगम भिलाई और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाकर उन्हें जब्त किया। वहीं कई वाहन मालिकों को दोबारा अवैध पार्किंग में गाड़ी खड़ी नहीं करने की समझाइश देकर छोड़ा गया। संयुक्त टीम ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

You may also like