Thursday, January 15, 2026
Home » Blog » सजल ग्रुप महिला समूह की अनूठी पहल, हेलमेट पहनने वालों को सम्मान

सजल ग्रुप महिला समूह की अनूठी पहल, हेलमेट पहनने वालों को सम्मान

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जशपुरनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

by cgprimenews.com
0 comments
सजल ग्रुप महिला समूह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में हेलमेट पहनने वाले नागरिकों को सम्मानित करती हुई

हेलमेट और यातायात नियमों पर जागरूकता

जशपुरनगर | तेज रफ्तार, लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी आज सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बन रही है। इन्हीं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत सजल ग्रुप महिला समूह ने दिनांक 11.01.2026 को कुनकुरी थाना क्षेत्र के मयाली सड़क पर प्रेरणादायी जागरूकता अभियान चलाया।

स्माइली बैज और गुलाब से संदेश

अभियान में महिलाओं ने हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे जागरूक नागरिकों का स्माइली बैज लगाकर स्वागत किया और उन्हें उदाहरण बनाकर अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं हेलमेट न पहनने वालों को गुलाब देकर समझाइश दी गई। महिलाओं ने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी साधन हैं और दुर्घटना की स्थिति में जान बचाने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

समाज और परिवार की सुरक्षा से जुड़ा संदेश

सजल ग्रुप की अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा, “यातायात सुरक्षा की शुरुआत घर से होती है। यदि महिलाएं ठान लें तो अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों को नियमों के पालन के लिए जागरूक कर सकती हैं।” अभियान में तेज गति, नशे में वाहन चलाना, गलत दिशा में ड्राइविंग और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना जैसे मुख्य कारणों पर भी प्रकाश डाला गया।

पुलिस और वरिष्ठ सदस्यों की सराहना

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिंह और सजल ग्रुप की अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। एसएसपी ने कहा, “सजल ग्रुप की यह पहल संदेश देती है कि सड़क सुरक्षा कानून का डर नहीं, जीवन के प्रति जिम्मेदारी की भावना है। जशपुर पुलिस अन्य समूहों के साथ मिलकर आगे भी ऐसे प्रयास करेगी।”

You may also like