Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मैनपाट दौरा रद्द, कल प्रशिक्षण शिविर में होने वाले थे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मैनपाट दौरा रद्द, कल प्रशिक्षण शिविर में होने वाले थे शामिल

by CG Prime News
0 comments

मैनपाट। मैनपाट में भाजपा के सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में 9 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने वाले थे, लेकिन उनका यह दौरा किन्हीं कारणों से अचानक रद्द हो गया है। हालांकि भाजपा की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसकी चर्चा जोर-शोर से चल रही है। इधर प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। उन्होंने सांसद व विधायकों को लोक व्यवहार व समय प्रबंधन का पाठ पठाया।

हम आपको बता दें कि भाजपा का 3 दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 7 जुलाई को मैनपाट में हुआ था। पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिविर में शामिल हुए थे।

वहीं दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई मार्ग से आज दोपहर मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर पहुंचे। यहां गृहमंत्री विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सडक़ मार्ग से मैनपाट रवाना हो गए।

BJP training camp
Union Minister Shivraj Singh Chauhan

यहां सीएम विष्णुदेव साय के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंहदेव समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम (BJP training camp) में संगठन के नेता बीएल संतोष, विनोद तावड़े व नितिन नवीन पहुंचे हैं। वे भी सांसद-विधायकों की क्लास लेंगे।

अमित शाह का दौरा रद्द!

प्रशिक्षण शिविर के तीसरे व अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मैनपाट आना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा रद्द हो गया है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

You may also like