CG Prime News@दुर्ग. Two people were swept away in a rain drain in Durg district दुर्ग जिले के करसा औरी नाले में नहाने गए दो व्यक्ति नाले की तेज धार में बह गए। घटना गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, टीम दोनों के तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
नहाते हुए बहा, उसे बचाने का कूदा था दूसरा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औरी गांव के 56 साल के भगवती ठाकुर और पड़ोसी गांव के 50 साल के एक व्यक्ति नाले में नहा रहे थे। अचानक पड़ोसी गांव का व्यक्ति तेज धार की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए भगवती ठाकुर कूद पड़े। दोनों ही नाले के तेज भंवर में फंस गए और बह गए। जैसे ही ग्रामीणों को दोनों के बहने की सूचना मिली तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) को राहत और बचाव के लिए बुलाया गया है।
भारी बारिश के कारण उफान पर नाला
ग्रामीणों के अनुसार बारिश के मौसम में औरी नाले में तेज धार रहती है। पुलिस ने आसपास के गांवों को सूचित कर दिया है। आशंका है कि धार दोनों को काफी दूर तक बहा ले गई है। फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से तलाश कर रही हैं।
गोताखोरों को उतारा
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की। दोपहर 3 बजे एसडीआरएफ को सूचना मिली। एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम शाम 4 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।

