Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » नशीली दवा बिक्री के आरोप में दो गिरफ्तार, एक फरार

नशीली दवा बिक्री के आरोप में दो गिरफ्तार, एक फरार

by cgprimenews.com
0 comments

नशे के खिलाफ जंग में सुपेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता

CG Prime News@भिलाई. पुलिस अधीक्षक (superitendent of police) जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुपेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। पुलिस को सूचना मिली थी कि supela घड़ी चौक बस डिपो के पास एक व्यक्ति नशीली दवाइयाँ बेच रहा है।

सुपेला टी राजेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में असरफ मिर्जा (उम्र 38 साल), निवासी ग्राम कुसुमकसा, दल्लीराजहरा, जिला बालोद, और मिराजुददीन (उम्र 27 साल), निवासी पावर हाउस चटाई क्वाटर छावनी शामिल हैं।

लाखों रुपए की नशीली दवाइयां जप्त

आरोपी असरफ मिर्जा से 864 कैप्सूल, 1 मोटरसाइकिल, और 1 मोबाइल फोन जब्त किया, जबकि मिराजुददीन से 7680 कैप्सूल, 1 मोपेड और 1 मोबाइल फोन बरामद किया। दोनों आरोपियों से 1,75,148 रुपये का माल जप्त किया गया। आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।

ad

You may also like