लॉकडाउन के पहले दिन यातायात पुलिस ने 186 वाहन चालकों पर की कार्रवाई

cgprimenews.@भिलाई. कोबिड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस की सख्ती चौक चौराहे पर नजर आई। जहां एसपी, एएसपी, सीएसपी सड़क पर नजर आए। वहीं लोगों ने भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद की। जिन लोगों ने नियम तोडऩे की हिमाकत की। ऐसे 186 वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की।
एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने गुरुवार को सुबह से ही व्यस्तम चौक-चौराहे का निरीक्षण किया। साथ में शहर एएसपी रोहित कुमार झा, ग्रामीण एएसपी लखन पटले, एएसपी प्रज्ञा मेश्राम, सीएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी अजीत यादव, सीएसपी विश्वास चंद्राकर और डीएसपी प्रवीर चंद्र तिवारी और धमधा अनुविभाग के डीएसपी शौकत अली समेत थाना प्रभारी मौजूद थे। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने शहर भ्रमण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। एएसपी रोहित कुमार झा ने शाम को दुर्ग क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को लॉक डाउन के बीच घर में रहने की अपील की।
186 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
यातायात उपनिरीक्षक गुरजीत सिंह के नेतृत्व में लॉकडाउन के पहले दिन 186 वाहन चालकों के विरूद्व कार्रवाई की गई। वाहन चालक पकड़े जाने पर अनावश्यक बहाना बनाने लगे, जिससे पुलिस ने भविश्य के लिए समझाइश देते हुए छोड़ा गया। 23 वाहन की जप्ती की कार्रवाई की। 5 बजे से जिले के सभी 19 फि क्स पॉइंट में वाहनों के चेकिंग जारी कर दी गई थी। जिसमें दो पहिया, चार पहिया एवं माल वाहक वाहनो को रोककर पूछताछ की गई। बहाना बनाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए यह लॉकडाउन किया गया है। बेवजह घर से बाहर कत्तई न निकले। कानून व्यवस्था में पुलिस की मदद करें। ताकि कोबिड-१९ संक्रमण को परास्त किया जा सकें।

Leave a Reply