Sunday, January 18, 2026
Home » Blog » दिल्ली की राह पर भिलाई: जवाहर नगर में कचरा जलाने से जहरीला प्रदूषण

दिल्ली की राह पर भिलाई: जवाहर नगर में कचरा जलाने से जहरीला प्रदूषण

नगर निगम की लापरवाही से जवाहर नगर क्षेत्र में खुलेआम कचरा जलाया जा रहा है, जिससे जहरीला धुआं फैलकर लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रहा है।

by cgprimenews.com
0 comments
जवाहर नगर भिलाई में खुलेआम जलता कचरा और फैलता जहरीला धुआं

भिलाई में बढ़ता प्रदूषण, दिल्ली जैसी स्थिति की आशंका

भिलाई. नगर निगम की लापरवाही अब शहर को उसी प्रदूषण की राह पर ले जाती दिख रही है, जिसके लिए देश की राजधानी दिल्ली कुख्यात है। वार्ड क्रमांक 25, जवाहर नगर में खुलेआम कचरा जलाने की प्रक्रिया से पूरा इलाका जहरीले धुएं से ढक गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धुएं के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है और दिनभर आंखों में जलन बनी रहती है।

शराब भट्ठी के पास कचरा डंप, जलाना बना आसान उपाय

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर शराब भट्ठी के पास लंबे समय से नगर निगम द्वारा कचरा डंप किया जा रहा है। रहवासियों का आरोप है कि कचरे को नियमित रूप से उठाने और वैज्ञानिक तरीके से निपटान करने के बजाय निगम कर्मचारी उसे जला देते हैं। इससे परिवहन और प्रबंधन की जिम्मेदारी से बचा जा सके।

बच्चे, बुजुर्ग और मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित

कचरा जलाने से निकलने वाला जहरीला धुआं आसपास के घरों, दुकानों और मुख्य सड़क तक फैल जाता है। बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। खांसी, सांस की तकलीफ, सिरदर्द और आंखों में जलन जैसी शिकायतें आम हो चुकी हैं। राहगीरों के लिए भी इस मार्ग से गुजरना जोखिम भरा हो गया है।

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद न तो कचरा जलाने पर रोक लगी और न ही कोई स्थायी समाधान निकाला गया। यह स्थिति पर्यावरण संरक्षण नियमों और स्वच्छ भारत अभियान के दावों पर सवाल खड़े करती है।

जवाबदेही तय करने की मांग

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि नगर निगम की इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है? नागरिकों ने मांग की है कि कचरा जलाने की प्रथा पर तत्काल रोक लगे, दोषियों पर कार्रवाई हो और कचरे के वैज्ञानिक निपटान की व्यवस्था की जाए। समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भिलाई भी प्रदूषण के मामले में दिल्ली जैसी स्थिति का शिकार हो सकता है।

You may also like