दुर्ग। सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दुर्ग यातायात पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा के तहत वर्ष 2025 में ड्रिंक-एंड-ड्राइव के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया है। इसकी प्रभावशीलता का परिणाम यह है कि जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच कुल 911 मामलों में कार्यवाही की गई, जबकि इसी अवधि में वर्ष 2024 के केवल 239 मामले दर्ज हुए थे। यह आँकड़ा पिछली तुलना में तीन गुने से भी अधिक वृद्धि दर्शाता है। पुलिस ने बताया कि प्रत्येक प्रकरण में संबंधित वाहनों को जप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय भेजा गया। लगातार निगरानी और सघन जांच चौकियों के कारण सड़क सुरक्षा अभियान को गति मिली है। (Operation Suraksha: Drink-and-drive crackdown tripled in Durg)
हेलमेट ज़ोन एवं अभियान का सकारात्मक प्रभाव
दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा सेंट्रल एवेन्यू रोड, भिलाई को कम्पल्सरी हेलमेट-वियरिंग ज़ोन घोषित किए जाने एवं ड्रिंक-एंड-ड्राइव पर सख्त कार्रवाई का सीधा असर नागरिकों की आदतों में दिखने लगा है। पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में हेलमेट उपयोग की दर में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। नियमित चेकिंग, जागरूकता कार्यक्रम और ऑपरेशन सुरक्षा की निरंतरता के चलते नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक बदलाव परिलक्षित हो रहा है।
विशेष अभियान में 28 मामले दर्ज
दिनांक 19 नवंबर को जिलेभर में संचालित विशेष ड्राइव के दौरान कुल 28 नए प्रकरण दर्ज किए गए। सभी वाहनों को जप्त कर विधिवत प्रकरण तैयार कर न्यायालय भेज दिया गया। यातायात पुलिस का कहना है कि ऐसे विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। दुर्ग यातायात पुलिस सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हेलमेट पहनें, नशे की अवस्था में वाहन न चलाएँ, और समुचित यातायात नियमों का पालन करें, ताकि जिले में सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
