रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अब शनिवार की छुट्टी नहीं मिलेगी। पुलिस महानिदेशक (DGP) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए शनिवार की छुट्टियों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है।
शनिवार के दिन उपस्थित होने के दिए गए निर्देश
जानकारी के मुताबिक जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय में सभी एडीजी, एआईजी, और संबंधित शाखा प्रभारी अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार उपस्थित रहना होगा और लंबित प्रकरणों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करना होगा।
बता दें कि इस बात को ध्यान में रखते हुए तमाम एडीजी से अपनी शाखा में प्रत्येक शनिवार को उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारियों के साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी शनिवार के दिन कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने कहा गया है।
शनिवार की छुट्टी खत्म
बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे में शनिवार की छुट्टी खत्म होने की यह खबर आग की तरह मंत्रालय तथा अन्य सरकारी विभागों में भी तेज़ी से फैली है। इसके साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों के बीच यह चर्चा होने लगी है कि मंत्रालय और एचओडी दफ्तरों के बाद धीरे-धीरे सभी विभागों की सैटरडे छुट्टी खतरे में है।


