Home » Blog » दुर्ग में चलती कार में स्टंट, गाड़ी के सारे गेट खोलकर लटक रहे थे युवक, पुलिस ने पहुंचाया जेल

दुर्ग में चलती कार में स्टंट, गाड़ी के सारे गेट खोलकर लटक रहे थे युवक, पुलिस ने पहुंचाया जेल

पुलिस आरक्षक ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four youths arrested for car stunt in Durg दुर्ग जिले में एक बार फिर चलती कार से स्टंट का वीडियो सामने आया है। पुलिस (POLICE) ने स्टंट करने वाले युवकों पर सख्ती दिखाते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार जब्त कर लिया है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।

कार का गेट खोलकर लटक रहे थे युवक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर कार सवार (CG 07 CN 6610) युवकों ने उतई-नेवई मेन रोड पर ओवरब्रिज के पास स्टंटबाजी करते नजर आए। चलती गाड़ी का गेट खोल कर युवक लटकते दिखे। एक युवक कार की रूफ खड़ा हुआ दिखाई दिया।

पुलिस आरक्षक ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

स्टंटबाजी का अन्य कार सवार युवकों ने वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद 26 नवंबर को पेट्रोलिंग आरक्षक अरुण मिश्रा ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस करते हुए जांच शुरू की गई।

चारों युवक पकड़े गए

कार में मौजूद अन्य चार युवकों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। ये युवक स्टंट के दौरान मौजूद थे। पुलिस के अनुसार उनका आचरण अपराध की श्रेणी में पाया गया। जिसमें रहमान साव (22, उल्लासनगर कोहका) अदनान खान (23, डिपरापारा), चंदन शाह (24, स्टेशन मरौदा), हुसैन शाह (21, जुनवानी) का नाम शामिल है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने वीडियो और मौके की जांच के आधार पर ड्राइवर की पहचान ग्राम उमरपोटी के रहने वाले मेराज शाह (23) के रूप में की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने मेराज शाह को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी जब्त कर लिया।

You may also like