शिक्षिका ने दूसरी कक्षा की छात्रा से की क्रूरता, डंडे मारे फिर 100 बार कराई उठक-बैठक, छात्रा खड़ी हो पाने में भी असमर्थ- देखें Video

अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित DAV स्कूल की एक शिक्षिका ने दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी। टॉयलेट जा रही छात्रा को को उसने पहले तो डंडे से पीटा, फिर उसे 100 बार उठक बैठक करने की सजा (Female Teacher cruelty) दे दी। छात्रा ने 100 बार उठक-बैठक तो कर लिया लेकिन पैरों में उठे दर्द से वह तड़पने लगी। आलम यह है कि घर जाने के बाद वह अपने पैरों पर खड़ी हो पाने मेभी असमर्थ हो गई। खबर मिलने पर पिता उसे गोद में लेकर अंबिकापुर के निजी अस्पताल पहुंचा। वहीं मामले की शिकायत SP से की। शनिवार को छात्रा के परिजन सीतापुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

बताया जा रहा है कि समृद्धि गुप्ता पिता मनोज गुप्ता 7 वर्ष अपने बड़े पापा के घर सीतापुर के ग्राम गुतुरमा में रहती है। वह प्रतापगढ़ स्थित DAV पब्लिक स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ाई करती है। गुरुवार को वह स्कूल गई थी।

इस दौरान वहां पदस्थ शिक्षिका नम्रता गुप्ता ने टॉयलेट जाने की बात कहनेपर उसे पहले 2 डंडे मारे, फिर क्लास में ले जाकर 100 बार उठक-बैठक करने की सजा (Female Teacher cruelty) दी। टीचर की बात मानकर छात्र ने किसी तरह 100 बार उठक-बैठक तो पूरी कर ली,

लेकिन उसकी हालत खराब हो गई। पैरों में उठे दर्द से वह कराहने लगी। उसकी हालत फिलहाल यह है कि वह अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही है। यदि घर वाले उसे खड़ा भी करने की कोशिश कर रहे हैं तो वह रोते हुए गिर जा रही है।

पिता शिकायत लेकर पहुंचा SP के पास

बेटी समृद्धि के चल फिर पाने में असमर्थता की बात जब उसके पिता को पता चली तो वह अंबिकापुर से गुतुरमा पहुंचा। दरअसल पिता अंबिकापुर में रहकर काम करता है।

बेटी से पूछताछ में शिक्षिका द्वारा पिटाई (Female Teacher cruelty) और उठक बैठक कराने की बात पता चली। इसके बाद वह बेटी को लेकर अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचा और इलाज कराने के बाद शिकायत करने SP कार्यालय पहुंचा। डॉक्टर का कहना है कि मसल्स में क्रैक आ गए हैं।

टॉयलेट जाने की बात पर दी सजा

छात्र ने बताया कि वह टॉयलेट जा रही थी। इस दौरान टीचर नम्रता गुप्ता मोबाइल चलाते हुए खड़ी थी। उसने उसे देखा और पूछा कि कहा जा रही है।

जब उसने टॉयलेट जाने की बात बताई तो वह उसे क्लास में के गई और 2 डंडे मारने के बाद उसे 100 बार उठक बैठक करने की सजा दे दी। मासूम छात्र ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

आज थाने में करेंगे शिकायत

छात्रा के पिता मनोज गुप्ता का कहना है कि उसने मामले की शिकायत प्रिंसिपल से भी की थी, लेकिन उनके सामने शिक्षिका ने सजा देने की बात से इनकार कर दिया। शनिवार को छात्रा को लेकर परिजन सीतापुर थाने में शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।