भिलाई@ CG Prime News. नगर निगम के पार्षदों ने अपने ही महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पर शहर की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। जनता ने महापौर से पांच साल के कार्यकाल में अपनी युवा सोच के पांच काम पूछा था। आज तक एक भी काम नहीं बता पाए तो अब झूठ बोलकर अपनी छवि बचाने की कोशिश में लगे हैं।
पार्षद ललिता जयषंकर चैधरी, नंद कुमारी वर्मा, रश्मि सिंह, सुगंधि वर्मा, शधनेश्वरी साहु, गायत्री षिवा यादव, सुरेखा खट्टी, शाहीन अखतर, सरोज रमेष दादर पार्षद गण ने जारी बयान में कहा है कि पहली झूठ में महापौर ने सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को अपनी उपलब्धि बताई, जबकि पूरा शहर सच्चाई जानता है यह पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय की देन है। इसी तरह अब दूसरा झूठ सामने आया है। वे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू करने का ढिंढोरा पीट रहे हैं। न केवल भिलाई की जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं बल्कि अपने मुख्यमंत्री को भी अंधेरे में रखा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने खुर्सीपार मेें तीन चलित चिकित्सा यूनिट को हरी झंडी दिया
पार्षदों ने बताया है कि 2 जून 2018 को तत्कालीन कैबिनेट मंत्री पांडेय ने खुर्सीपार मेें तीन चलित चिकित्सा यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह मोबाइल यूनिट मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्रों के पिछड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावी एवं सृदृढ़ करने के लिए किया गया था। प्रत्येक चलित चिकित्सा इकाई में एक.एक डॉक्टरए एएनएमए लैब टेक्निशियन तथा फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई थी। रोजाना 80 से 120 लोगों को प्राथमिक उपचार सुविधा इससे मिलती रही है। अब तक हजारों लोग इससे स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। मलिन बस्तियों, झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले, निर्माणाधीन व औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोग, रिक्शा चालक, घुमतू बच्चों आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक उपचार एवं रोगों के रोकथाम के लिए यह सुविधा शुरू की गई थी। इन चलित चिकित्सा मेडिकल मोबाईल यूनिट में प्राथमिक उपचार सहित मलेरिया जांचए चर्म रोग, सिकल सेल जांच, हिमोग्लोबिन जांचए टांका की सुविधा, कुत्ता कांटना, सर्पदंश के ईलाज की व्यवस्था की गई थी।
हो सकेगा गंभीर रोगों का उपचार
इस मोबाईल मेडिकल यूनिट में मातृत्व स्वास्थ्य व शिशु स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था जिसमें हिमोग्लोबिन, शुगर, पेशाब जांच और जांच के लिये रेफर की व्यवस्था की गई थी। कुपोषित बच्चों की जांच व ईलाज, परिवार नियोजन के अंतर्गत गर्भनिरोधकए ओरल कॉन्ट्रासेटिव तथा इमरजेंसी कॉन्ट्रासेटिव तथा आईयूडी लगाने की व्यवस्था थी। गैर संचारी रोग मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि रोगों की प्रारंभिक उपचार की भी सुविधा मुहैया कराई गई थी।
सच से कब तक भागेंगे महापौर
पार्षदों ने कहा है कि पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय की तरह अगर भिलाई को आगे ले जाने का जज्बा होता, सोच होती और जिम्मेदारी से काम किया होता तो महापौर कुछ बता पाते। पांच साल झूठ बोलकर और दूसरों के किए काम का श्रेय लूटकर सुर्खियों में बने रहने की कोशिश करने वाले महापौर अब जनता की आवाज को दबाने में लगे हैं। दो दिन पहले निगम के अधिकारियों पर दबाव डालकर पटरी पार होर्डिंग्स पर लगे फ्लैक्स उतरवा दिए। अब शुक्रवार को बीएसपी के अधिकारियों को बोलकर टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू पर लगे बोर्ड भी उखवड़वा दिए।