नशे में धुत युवक-युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा! स्कॉर्पियो चालक के साथ जमकर की मारपीट, लोगों ने बनाया Video…

कोरबा। Video of fight goes viral: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नशे में धुत युवक-युवतियों में जमकर लड़ाई हो गई। इस दौरान युवक-युवतियों के बीच पत्‍थर, बेल्‍ट और लात घूंसों से जमकर मारपीट हुई। बताया गया कि दोनों शराब के नशे में थे और आपस में झगड़ रहे थे। इस दौरान उनका विवाद एक स्कॉर्पियो सवार युवक से भी हो गया, जिसके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला सीएसईबी चौकी इलाके का है। रविवार की रात युवक और युवती कार में सवार थे। दोनों टीपीनगर स्थित पाम माल से निकलकर सीएसईबी चौकी से महज 50 मीटर दूर बस स्टैंड के पास पहुंचे। यहां कार से बाहर निकलकर एक साथ खड़े थे। वहीं पर किसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई और सड़क पर दोनों जोर-जोर से चिल्लाते हुए हंगामा करने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे स्कॉर्पियो सवार सूरज यादव से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने स्कॉर्पियो सवार के साथ मारपीट करते हुए उसके वाहन में तोड़फोड़ की।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सीएसईबी चौकी पुलिस ने स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।