ऑटो चालक किडनैपर पुलिस हिरासत में
भिलाई. एक निजी स्कूल की शिक्षिका के अपहरण से हड़कंप मच गया। आरोपी ने उसके पति से 5 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर शाम 5 बजे तक आरोपी आटो चालक इंतखाब अहमद को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षिका को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।
(Teacher kidnapped, husband demanded 5 lakh ransom, kidnapper arrested)
क्या है पूरा मामला
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि निवासी शिक्षिका, Sneh Sampada School में पढ़ाने रोज की तरह ऑटो से निकली थी। वह 10.30 बजे घर से निकलती थी और एक तय ऑटो से स्कूल जाती थी। सुबह 11.30 बजे पति के मोबाइल पर अनजान कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा—“तुम्हारी पत्नी मेरे पास है, 5 लाख दो और ले जाओ।” पति घबरा गया। दोपहर 1 बजे वह पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने के तहत केस दर्ज किया।
भरोसा दिलाने भेजा वीडियो
आरोपी इंतखाब अहमद ने पति को मुंह पर पट्टी और गमछा बांधे वीडियो भेजा। इससे पुष्टि हुई कि शिक्षिका अगवा है। उसे करीब तीन बार कॉल किया। तय स्थान पर पैसा लाने की मांग करते रहा। पति सीधे पुलिस के पास पहुंचा और मदद की मांग की। सूचना मिलते ही और क्राइम डीएसपी मौके पर पहुंचे। तकनीकी मदद से जांच शुरू हुई।
ऑटो ड्राइवर निकला किडनैपर
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। नियमित ऑटो चालक ने ही शिक्षिका को अगवा किया था। उसने पति को परेशान करने की नीयत से साजिश रची। आरोपी शिक्षिका को स्कूल नहीं ले गया। उसे शहर के कई हिस्सों सिविक सेंटर, तालपुरी, नेहरू नगर, और तालाब के पास घुमाता रहा। शाम को उसे खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड के गार्डन में बैठा दिया। इसके बाद वह घुमता रहा। पुलिस को शिक्षिका वहीं सुरक्षित मिली। आरोपी पति को 3–4 बार कॉल कर चुका था। तकनीकी ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने उसे जामुल इलाके से पकड़ लिया।