मोहर्रम कमेटी और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन में बनी सहमति, कोविड-19 के बीच इसबार नहीं निकली जाएगी ताजिया

– पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित बैठक में हुआ निर्णय

भिलाई. CG Prime News. वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से इस बार ताजिया नहीं निकालने का निर्णय मंगलवार को कंट्रोल में आयोजित जिला प्रशासन और पुलिस प्रसाशन के साथ हुई बैठक में ताजिया कमेटी ने लिया। प्रतीकात्मक रूप से पर्व मनाने की यह सहमति बनी है। इसबार मोहर्रम के दौरान भीड़ एकत्रित करने वाले अखाड़ा और लंगर जैसे कार्यक्रम नहीं होंगे।

एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि 21 से 31 अगस्त तक ट्वीनसिटी में मोहर्रम मनाया जाएगा, लेकिन इस बीच ताजिया नहीं निकाली जाएगी। भीड़ भी नहीं इकट्ठा होने दिया जाएगा। दरअसल कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते यह निर्णय लिया गया है। कोरोना वायरस के लिए भारत सरकार राज्य शासन और जिला दंडाधिकारी जिला द्वारा समय- समय पर गाइडलाइन का जारी की गई, जिसका लगातार पालन किया जा रहा है। सेक्टर-6 स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे की उपस्थिति में दुर्ग भिलाई के ताजिया कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों के मध्य आपसी चर्चा हुई। चर्चा के बीच एक सहमति से निर्णय लिया गया है कि 27 अगस्त को सभी ताजिया कमेटी एक-एक व्यक्ति अलग-अलग समय पर करबला मैदान जाकर आवश्यक पूजा अचर्ना कर वापस आएंगे। 30 अगस्त को जिस स्थल पर ताजिए का निर्माण किया जा रहा है। उसी निर्माण स्थल पर ही ताजियों को रखा जाएगा। ताजिया कमेटी द्वारा पुलिस एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है। इसी प्रकार पुलिस और जिला प्रशासन ने ताजिया कमेटी का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में अनुविभागीय दंडधिकारी दुर्ग खेमलाल वर्मा, ज्योति पटेल, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, भिलाईनगर सीएसपी अजीत यादव, छावनी सीएसपी विश्वास चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक प्रवीर चन्द्र तिवारी, टैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह और मोहर्रम कमेटी भिलाई के गुलाम सैलानी, मोहम्मद आसिफ हुसैन अली, हाजी अब्दुल सत्तार मोहम्मद जाफर समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।

चार व्यक्ति मिलकर करेंगे पूजा अर्चना
प्रशासन के निर्देशानुसार भीड़ एकत्रित होने से परहेज करना है। धारा 144 का पालन करते हुए मात्र चार-चार व्यक्ति ही समय पर पूजा अचर्ना कर सकेंगे। इसे किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र जुलुस डोंल, नगाड़ा और अखाड़ा के उपयोग की अनुमति नहीं दी गई है। 31 अगस्त को कोई भी ताजिया शहर में भ्रमण नहीं होगी और न ही करबला जाएगा। ताजिया निर्माण स्थल पर ही रहेगा। प्रत्येक ताजिया कमेटी चार- चार लोग एक टोकरी में पृथक पृथक समय पर विसर्जन सामग्री लेकर करबला जाएंगे और विसर्जन करेंगे भीड़ वाला कोई भी लंगर अखाड़ा सवारी आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा।
चार लोग मिलकर करेंगे विसर्जन, तकरीर निरस्त
31 अगस्त को एक ताजिया केवल 4 व्यक्तियों द्वारा शासन एवं प्रशासन द्वारा कोविड-19 के माध्यम से जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए सूर्यास्त के पहले कबर्ला पहुंचकर विसर्जन करेगा। उपरोक्त दुर्ग-भिलाई में मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा यह भी बताया गया कि कोरोना वायरस के दौरान 10 दिन तक आयोजित होने वाले तकरीर का आयोजन निरस्त कर दिया गया है। ताजिया कमेटी की जिम्मेदारी होगी। ताजिया निर्माण स्थल पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी। सुरक्षा के लिए नामजद वॉलिंटियर प्रतिनिधि रखें जाएगे। ताजिया दर्शन करने वालों के नाम पता नोट किए जाने के लिए रजिस्टर बनाया जाए। पूर्व से संबंधित समस्त दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

Leave a Reply