Home » three people injured
Tag:

three people injured

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के पास स्थित महिंद्रा शोरूम में स्कॉर्पियो को पार्किंग में लगा रहे ड्राइवर ने ब्रेक की जगह गाड़ी का एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे देखते ही देखते तीन गाडिय़ां उसकी जद में आ गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पार्किंग में लगाने के दौरान हादसा
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे महिंद्रा शोरूम सुपेला का कर्मचारी आरोपी मुकुंद तरोने स्कॉर्पियो निकालकर पार्किंग में खड़ी करने जा रहा था। इसी दौरान ब्रेक की जगह उसका पैर एक्सीलेटर पर पडऩे की वजह से अचानक गाड़ी की स्पीड बढ़ गई। जो सीधे सामने खड़ी बाइक और स्कूटी से टकरा गई। पार्किंग में खड़ी दो गाडिय़ां डैमेज हो गई है। वहीं एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है।

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने ड्राइवर मुकुंद तरोने को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच जारी है। वहीं महिंद्रा शो-रूम में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। घायल युवक भी शो-रूम का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। महिंद्रा शोरूम के सामने सर्विस रोड पर स्टाफ और ग्राहकों की गाडिय़ां पार्क की जाती है। जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है।