Home » kondagaon news » Page 2
Tag:

kondagaon news

कोंडागांव। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां 25 लोग से भरी तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा जिले के बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूमका के समीप हुआ। दरअसल, पोटपारा बोरई के 25 लोग नई नवेली दुल्हन को ससुराल मोहपाल डिगा से मायके लाने गए थे। कार्यक्रम खत्म कर लौटते वक्त रास्ते में वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और तेज रफ्तार चार पहिया वाहन भूमका दीगानार के पास पहुंचते ही पलट गया। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। पिकअप में ज्यादातर महिलाएं सवार थी।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया

बता दें कि क्षेत्र के जनपद सदस्य ने तत्परता दिखाते हुए अपनी बोलेरो और पिकअप वाहन की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव भिजवाया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के नाम

मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में मंगली बाई (60) और बुधियारीन नेताम (70) का नाम शामिल है। वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बड़ेडोंगर पुलिस के मुताबिक हादसे की खबर परिजनों को दे दी गई है। इसके साथ ही मंगली बाई और बुधियारीन नेताम समेत 3 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शवों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जगदलपुर। Fire in union bank cg छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के प्रतापगंज पारा में स्थित यूनियन बैंक में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गई। इससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। बैंक के अंदर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पहले बैंक कर्मचारियों को दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

दो घंटे में बुझाई आग

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आरंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।

इधर आग लगने की वजह से बैंक के अंदर रखे सारे दस्तावेज जल कर खाक हो गए हैं। वहीं लॉकर में रखी नगद राशि और दूसरे सामाना सुरक्षित हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है। इस आग से हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।

कितना कैश जलकर खाक

यह बैंक शहर के मध्य रिहायशी इलाके में है। समय पर दमकल की टीम पहुंचने की वजह से आग पर काबू पा लिया गया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस बैंक के 100 मीटर की दूरी पर कुछ साल पहले एक कपड़े की होलसेल दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी थी। जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था।

दंतेवाड़ा। Cg unique delivery in toilet छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र से एक झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढने वाली एक छात्रा ने नवजात बच्चे को जन्म दिया और नवजात को उसने कमोड में डाल फ्लैश चला दिया। जिससे कान-नाक में पानी जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।कहा जा रहा है कि परिजनों ने छात्रा को कटेकल्याण अस्पताल में बुखार और स्वांस में दिक्कत होने की बात कहकर भर्ती कराया था।

Cg unique delivery in toilet टॉयलेट में पैदा हुआ बच्चा

छात्रा को जब दर्द हुआ तो वह सीधा टॉयलट गई और वहां नवजात बच्ची को जन्म दिया। छात्रा ने बच्ची को कमोड में डाल फ्लैश चला दिया, उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो बच्ची आठ माह की थी और उसका वजन दो किलो से ऊपर था। हालांकि इस नवजात का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। जिला अस्पताल से जुड़े सूत्रों की मानें तो नवजात की मौत की वजह नाक-कान में पानी घुसना है। पुलिस मामले की पड़ताल करने में लगी हुई है।

सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र सवालों के घेरे में

जिस सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण में छात्रा का इलाज चल रहा था, वहां तो इस बात की भनक भी नहीं थी कि छात्रा गर्भवती है। वे तो बुखार और स्वांस में समस्या का उपचार कर रहे थे। नवजात बच्ची को कमोड में फेंकने के बाद उसकी तबियत खासी बिगडऩे लगी तो कटेकल्याण से जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में आने के बाद मामले का भेद खुला।

आखिर कौन था लड़का

छात्रा की मां मितानिन है। मितानिन तो गर्भवती माताओं पर ही काम करती है। वह भी कह रही है कि मालूम नहीं था कि उसकी बेटी गर्भवती है। बेटी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कटेकल्याण का ही लडक़ा है। हांलांकि पुलिस के संज्ञान में मामला आ चुका है, पर अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

विद्यालय में सातवीं की छात्रा

दंतेवाड़ा के एकलव्य आवासी विद्यालय मे छात्रा अध्यनरत थी। वह कक्षा सातवीं की परीक्षा देकर अपने गांव चली गई थी। वह गांव से वापस भी नहीं आई थी। सवाल संस्था प्रबंधन पर भी उठता है कि रुटीन चेकअप के बाद भी छह माह का गर्भ स्वास्थ्य विभाग की टीम क्यों नहीं पकड़ सकी? क्या संस्था ने मामले को दबाने के लिए पर्दा डाल दिया या रुटीन चेकअप के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। आदिवासी विकास विभाग का सीधा हस्तक्षेप होने के बाद भी अधिकारी कह रहे हैं एकलव्य संस्था उनके अधीन नहीं है।

बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया 

मेडिकल ऑफीसर प्रयंका सक्सेना ने बताया कि छात्रा को कटेकल्याण से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन ने और वहां के स्टॉफ से कहा था कि बुखार और स्वांस में दिक्कत हो रही है। उसी आधार पर ईलाज चल रहा था। इस दौरान उसको ब्लीडिंग भी हो रही थी। सोनोग्राफी और अन्य जांच करवाई गई तो पता चला कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। इसके बाद उसका प्रॉपर ईलाज शुरू किया गया। छात्रा अभी नाबालिग है।

मामले की जांच की जा रही

एसपी गौरव राय कहते हैं कि यह बेहद गंभीर मामला है। सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

चेन्नई। Company gift their employees SUV यहां की स्टार्ट-अप कंपनी अगिलिसियम ने अपनी स्थापना के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस अवसर पर कंपनी ने अपने उन 25 कर्मचारियों को एसयूवी कार उपहार में दी, जो शुरुआत से ही कंपनी के साथ हैं और कठिन समय में भी उनका साथ नहीं छोड़ा। इस पहल का उद्देश्य उन कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण को सम्मानित करना था, जो लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़े रहे।

शामिल हुए 500 कर्मचारी

यह समारोह चेन्नई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित अगिलिसियम के मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के अनुसार, कार उपहार की योजना को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, जिसके कारण प्राप्तकर्ताओं के परिवार इस उपहार से उत्साहित और आश्चर्यचकित हुए।

गिफ्ट को रखा सरप्राइस

प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली कंपनी अगिलिसियम ने अपनी स्थापना के बाद से उल्लेखनीय प्रगति की है। लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को एसयूवी से पुरस्कृत करने का निर्णय कंपनी की कठिन परिश्रम और निष्ठा को मान्यता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन एसयूवी प्राप्तकर्ताओं ने पिछले एक दशक में कंपनी की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी निष्ठा ने प्रतिस्पर्धी प्रौद्योगिकी उद्योग में अगिलिसियम की सफलता और विकास में योगदान दिया है।

इन कर्मचारियों को सम्मानित करके, अगिलिसियम ने न केवल उनके योगदान को मान्यता दी है, बल्कि भविष्य के कर्मचारियों के लिये भी एक मिसाल कायम की है।

कोण्डागांव। Black stock or uriya छत्तीसगढ़ में किसान रासायनिक खाद के लिए भटक रहे हैं। वहीं अवैध गोदामों में खाद ठूस-ठूस कर भरे हुए हैं। जहां से खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। कोण्डागांव में जिला प्रशासन की टीम ने एक ऐसे ही गोदाम में दबिश देकर 12 हजार से अधिक बोरी खाद जब्त किया है।गोदाम में तीन ट्रकें भी लगी हुई थी, जिसमें खाद भरा हुआ था। जब्त खाद की बाजार कीमत लगभग 31 लाख रुपए है। इधर इस खुलासे से हड़कंप मच गया है। अधिकारी गोदाम मालिक से पूछताछ कर रहे हैं।

खाद का भंडारण देखकर दंग रह गए

कोण्डागांव जिले के केशकाल के ग्राम गमरी में बिना वैध दस्तावेज के खाद भंडारण किया गया था। जिसकी सूचना प्रशासन को मिली थी। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर केशकाल एसडीएम अंकित चौहान के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने उक्त गोदाम में दबिश दी। अधिकारी जैसे ही गोदाम में घुसे वहां यूरिया खाद का भंडारण देखकर दंग रह गए। गोदाम के अंदर और बाहर तीन ट्रकों में खाद भरे हुए थे। यहां लगभग 12 हजार बोरी से अधिक यूरिया खाद जब्त किया गया है।

प्रशाशन अब हुआ सख्त

एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई खाद की किल्लत और कालाबाजारी रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। किसानों को बिना परेशानी खाद की आपूर्ति हो इस पर प्रशासन की नजर है। उन्होंने कहा कि जब्त खाद के संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही इनके तार और कहां-कहां जुड़े हैं उस पर भी नजर है।

केशकाल। सरकार की योजनाएं गरीबों और जरूरतमंदों के लिए होती हैं, लेकिन जब इन योजनाओं को लागू करने वाले कर्मचारी ही असंवेदनशील और भ्रष्ट निकले तो सोचिए आमजन का क्या हाल होता होगा। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

दरअसल, केशकाल विधानसभा क्षेत्र की ईरागांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे राशन कार्ड बनवाने के बदले पंचायत के रोजगार सहायक संजय नेगी ने मुर्गा और बाद में अश्लील मांग की। महिला ने बताया कि जब कार्ड बन गया, तो आरोपी सहायक ने पहले ‘मुर्गा’ की मांग की और जब महिला ने पैसे देने की बात कही तो शर्मनाक तरीके से कथित तौर पर बोला – “अब पैसा नहीं चाहिए, एक रात तू चाहिए।” यह घटना ना केवल सरकारी पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि आम जनता के विश्वास पर भी आघात करती है।

दिन में मुर्गा, रात में जिस्म चाहिए… राशन कार्ड के बदले रोजगार सहायक ने महिला से की ये मांग, सुनकर पति के उड़े होश

मुर्गे से शुरू हुई मांग, फिर पहुंची अश्लीलता तक

महिला ने पंचायत को दिए अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपने परिवार के राशन कार्ड के लिए रोजगार सहायक संजय नेगी से संपर्क किया था। कार्ड बनाने के बाद संजय नेगी ने अनैतिक मांग कर दी। इस दौरान सहायक ने अशोभनीय और अश्लील बात की, जिससे वह और उसका परिवार आहत हो गए। घटना 26 मई की है। महिला ने यह बात अपने पति को बताई। फिर 15 दिन बाद ग्राम पंचायत में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

ग्राम पंचायत और SDM ने लिया संज्ञान

ग्राम पंचायत स्तर पर पंच-सरपंच की उपस्थिति में रोजगार सहायक के खिलाफ उचित कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया। मामला बढ़ता देख महिला ने 9 जून को केशकाल जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत भी की। मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। आरोप सिद्ध होने पर रोजगार सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिस्टम पर उठे सवाल

यह मामला न सिर्फ महिला की गरिमा का हनन है बल्कि यह उस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है जो गरीबों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा का दावा करती है। जब राशन कार्ड जैसे बुनियादी अधिकार को पाने के लिए एक महिला को शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़े, तो यह हमारे लोकतंत्र की विफलता का जीवंत प्रमाण है। सरकार की योजनाएं तभी सफल मानी जाएंगी जब उन्हें ईमानदारी से लागू किया जाए, ना कि उन्हें शर्मनाक सौदों का ज़रिया बनाया जाए।

जगदलपुर। बस्तर में 4 दशकों से काबिज माओवादियों ने आज 10 जून को बस्तर बंद का आव्हान किया है। नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू व अन्य बड़े माओवादियों के मारे जाने का विरोध किया है। बंद के दौरान माओवादी विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते हैं। माओवादियों के बंद को देखते हुए बस्तर में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।

नक्सलियों का आज बस्तर बंद

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि 21 मई को अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू मारा गया। वहीं बीते कुछ महीनों में सेंट्रल लेवल सदस्य व स्टेट लेवल के सदस्यों के मारे जाने के विरोध में माओवादी संगठन पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के फिराक में हैं। इसी कड़ी में माओवादियों ने 10 जून को बस्तर बंद का आव्हान किया है।

अलर्ट पर सुरक्षाबल के जवान

बंद के दौरान माओवादी क्षेत्र की जनता, शासकीय संपति, प्राइवेट संपति और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग अलग पैंतरे आजमाते हैं। बंद के दौरान माओवादी किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें. इसके लिए पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षाबल अलर्ट मोड़ पर है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बिल्हा क्षेत्र में घर के अंदर पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुई हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला में यह घटना हुई है। मृतकों की पहचान इंदिरा साहू और घनश्याम साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय घनश्याम साहू का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि उनकी 63 वर्षीय पत्नी इंदिरा साहू का शव खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़ा था।

लोगों ने बुलाई पुलिस

लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी उमेश साहू ने वारदात को लेकर कहा कि शवों के पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

हत्या की आशंका

पुलिस को मौके पर पहुंचते ही प्रारंभिक जांच में यह आशंका हुई कि पहले घनश्याम साहू ने पत्नी की बेरहमी से हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। इंदिरा साहू के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जो इस हत्या की पुष्टि करते हैं। फिलहाल सभी पहलुओं पर गौर करते हुए जांच अधिकारी घटना के पीछे की सच्चाई पता लगाने में जुटे हैं।

ग्राम केशला में इस दोहरी मौत की घटना ने मातम का माहौल पैदा कर दिया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद ही इस हृदयविदारक घटना के कारण स्पष्ट होंगे।

कोण्डागांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बीती रात केशकाल क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का एक फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन खेत में जा गिरा, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, विधायक नीलकंठ टेकाम सोमवार को रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान उनका फ्लो वाहन चालक भुवन शोरी रात लगभग 9 बजे अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में चालक भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही बाँसकोट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में वाहन की गति अधिक होने और नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। विधायक टेकाम के काफिले से जुड़े अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता भी दुख व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि भुवन शोरी लंबे समय से विधायक के साथ काम कर रहे थे।

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नकली खाद गोदाम का भंडाफोड़ हुआ है। यहां नकली खाद बनाकर अलग-अलग जगहों पर बेचा जा रहा था। डीएपी खाद की जगह दानेदार सुपर फास्फेट को पैक किया जा रहा था। वहीं पोटाश खाद मार्बल, ईंट के चूरे, मिट्टी और बालू को रंगकर तैयार किया जा रहा था। गोदाम से करीब 9 हजार खाली बोरियां भी जब्त की गई हैं।

इन बोरियों में अलग-अलग कंपनियों के नाम प्रिंट कराए गए थे। एसडीएम शिवानी जायसवाल ने बताया कि जांच में नकली खाद बनाने और बेचने की पुष्टि हुई है। खाद का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। नकली गोदामों को सील कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देश मिलते ही एसडीएम शिवानी जायसवाल और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने लक्ष्मी ट्रेडर्स के तीन गोदामों में छापेमारी की।

कृषि मंत्री ने दिया बयान

कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि नकली खाद का व्यापार करने वाले माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को सही खाद-बीज मिले इसके लिए सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इधर मामला उजागर होने पर सरगुजा कलेक्टर ने सरगुजा की सहकारी समितियों में पहुंची डीएपी की खेप की जांच के लिए समिति बनाई है। यह समिति सहकारी समितियों में जाकर डीएपी खाद की जांच करेगी।

बाजार में बिक रहा था खाद

दरअसल पूरा मामला सूरजपुर जिले जयनगर का है। संभाग में डीएपी खाद की रैक ही नहीं आई थी। इसके बावजूद क्षेत्र के छोटे व्यापारियों के यहां डीएपी खाद पहुंचा दिया गया था। व्यापारी इसे सहकारी मूल्य से भी कम में बेच रहे थे।

जबकि सहकारी समिति में खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान भटक रहे थे। किसान प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने पहुंचे कि सहकारी समितियों को खाद नहीं और व्यापारियों के आसानी से मिल रहा है।

अधिकारियों को शक हुआ कि कहीं नकली खाद बनाकर बेचा तो नहीं जा रहा है। इस पर सरगुजा और सूरजपुर कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

बिलासपुर। शासन से मुआवजा पाने के लिए मृतक के स्वजन यहां तक जा सकते हैं, यह सोचा भी नहीं जा सकता। बिलासपुर में ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जहां मृतक के परिजनों ने सामान्य बीमारी से मौत के मामले को सांप काटने से मौत बताकर सरकार से मुआवजा लिया है।

हालांकि इसकी जानकारी होते ही मामले में बिल्हा पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की है। इसी के तहत रविवार को कब्र खोदकर मृतक का शव निकलवाया गया। इसके बाद उसका दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है।

ले लिया सरकारी मुआवजा

बता दें कि जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के पोड़ी निवासी शिवकुमार घृतलहरे (36) की मौत के मामले में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस की जांच में स्वजनों का झूठ पकड़ा जा चुका है। जिसके बाद अपने बयान में स्वजन ने दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने की बात स्वीकारी है।

वहीं अब पुष्टि के लिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और इससे जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।

शराब से मौत को बताया सर्पदंश

बता दें कि शिवकुमार घृतलहरे की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को शव को कब्र से निकालकर तहसीलदार की मौजूदगी में सिम्स में दोबारा पोस्टमार्टम करवाया। जिससे मौत के पीछे छिपी साजिश की परतें अब खुलने लगी। 12 नवंबर 2023 को शिवकुमार को उल्टी और झाग आने की शिकायत पर स्वजन बिल्हा सीएचसी ले गए थे।

हालत बिगड़ने पर उसे सिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 14 नवंबर को उनकी मौत हो गई। स्वजन ने दावा किया था कि शिवकुमार को सांप ने काटा था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही लिखा गया। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि शव के पैरों में कोई सांप काटने का निशान नहीं था।

जगदलपुर। Accident in water fall बस्तर जिले के तीरथगढ़ वॉटरफॉल में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक नाबालिग युवक की वाटरफॉल की उंचाई से सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से नीचे कुंड में गिरकर मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार बस्तर में हो रही बारिश की वजह से वॉटरफॉल में जल का स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते युवक के शव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टनम से 2 परिवार जिसमें 23 लोग शामिल हैं। यह सभी बस्तर के पर्यटन स्थल घूमने आए हुए थे। ये लोग सबसे पहले तीरथगढ़ वॉटरफॉल पहुंचे।

मशक्कत के बाद मिला शव

यहां तीरथगढ़ वॉटरफॉल में फोटो खिंचाते वक्त पवन सात्विक राव नाम का 17 वर्षीय नाबालिग तीरथगढ़ वाटरफॉल के ऊपर सेल्फी लेने चले गया और यहां पर फिसलने से सीधे नीचे कुंड में गिर गया। वहां मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने नाबालिग के शव को ढूंढने में काफी मशक्कत की, लेकिन सफल नहीं होने के बाद मौके पर पहुंची दरभा पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ को दी। कई घंटे की खोजबीन के बाद एनडीआरएफ के जवानों ने शव को ढूंढ़ निकाला।

2 सालों में छठवीं घटना

इधर युवक के पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बस्तर के तीरथगढ़ में ही पिछले दो सालों में यह 6वीं घटना है, जिसमें वॉटरफॉल के ऊपर से गिरने से पर्यटक की मौत हो गई। वाटरफॉल में पर्यटकों के द्वारा लापरवाही बरतने के चलते इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पर्यटन विभाग ने भी यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया है। जिस वजह से इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।