Home » chhattisagarh news » Page 5
Tag:

chhattisagarh news

पुलिस ने जब्त की सुसाइडल नोट

CG Prime News@भिलाई. जगदलपुर पॉलीटेक्नीक कॉलेज में पदस्थ एक प्राचार्य ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. घटना से पहले एक सुसाइडल नोट में लिखा कि अपनी इच्छा से मृत्यु को गले लगा रहा हूं. मेरे परिवार वालों को जवाबदार न माना जाए. पुलिस मौके पर पहुंची सुसाइडल नोट को जब्त कर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की.
स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बताया कि स्टील कालोनी कातुलबोर्ड निवासी सुरेश चन्द्र बैरागी (56 वर्ष ) ने सोमवार को सुबह अपने घर के कम्प्यूटर रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक पॉलिटेक्निक कॉलेज जगदलपुर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ था. रक्षाबंधन पर्व और लॉकडाउन में घर पर था. पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइडल नोट बरामद किया. मृतक के दोनों पुत्रों में एक हैदराबाद और दूसरा अमेरिका में रहता है. किस वजह से प्राचार्य ने आत्मघाती कदम उठाया. मामले में तफ़तीश की जा रही है. मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

बुजुर्ग ने पंखे फंदाबनाकर की आत्महत्या
स्मृतिनगर चौकी एरिया में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. कोहका निवासी कन्हैया लाल केडिया (63 वर्ष) ने घर के दुकाननुमा कमरे में पंखा के सहारे चुनरी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला. पुलिस ने बताया कि मृतक फेरी लगाकर दाल बेचता था. रक्षा बंधन पर्व पर बहने व रिश्तेदार आए हुए थे. अपने जीवन यापन करता था. पुलिस की माने तो इस घटना के पहले भी वह जहर सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

CG Prime News@खैरागढ़. राखी पर्व के चलते रविवार को साप्ताहिक बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी रही। रातभर राखी की दुकानों में लोगों खरीदारी करते रहे। दूसरे दिन सोमवार को शिवालयों में भीड़ उमड़ी रही। लोग सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन भूले गए।

सोमवार सावन की आखिरी दिन सुबह से शिवालयों में पूजा-अर्चना के भीड़ उमड़ी।गोलबाजार, पुराना स्टैंड, टैम्पों चौक, ईतवारी बाजार इलाके में भीड़ के चलते कई माह बाद जाम की स्थिति सुबह से लगातार बनती रही। लोगों की भीड़ बाजारों में देखने को मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में शिवालय पहुंचें। इसी दिन राखी के कारण लोगों में उत्साह है। मंदिरों में पूजा-पाठ शिवालयों में अभिषेक के बाद रक्षाबंधन का पर्व शुरू हो गया। रक्षाबंधन के लिए इस बार मुहुर्त की दिक्कत भी नहीं है। सुबह से लेकर शाम तक मुहुर्त के चलते भी आज मंदिरों में अपेक्षाकृत अधिक भीड़ है।

बसों नहीं चलने से आवाजाही कम

कोरोना संक्रमण के चलते बसों का संचालन बंद होने से रक्षाबंधन के दौरान होने वाली आवाजाही पर ब्रेक लगा है। रक्षाबंधन के दौरान अधिकांश बहने भाईयों के पास नहीं पहुंची। अन्य समय में इलाके में रक्षाबंधन पर्व पर बसों में भीड़ का आलम दो दिन पहले से ही शुरू हो जाता है। इस बार बसों का संचालन बंद होने से आवजाही अपेक्षाकृत कम रही। घरों में ही भाईयों की कलाई राखियों से सजेगी। बाइक सहित निजी वाहनों से भी आवजाही की उम्मीद कम है। अन्य जिलों में आवाजाही के लिए ई-पास अनिवार्य किए जाने के बाद लोग बाहर जाने से परहेज भी किए हैं।

CG Prime News@भिलाई/दुर्ग.गंजपारा के स्टील कारोबारी आनंद राठी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। परिजनों ने उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के लिए युवती व युवकों के साथ हुए विवाद को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर युवती और युवकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इधर पुलिस युवती और युवकों के नाम को उजागर करने से कतरा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
आपको बता दें कि आनंद राठी (38 वर्ष) के चाचा अशोक राठी ने बयान में पुलिस को बताया कि 28 और 29 जुलाई की रात्रि आनंद के 3 मित्र भोजन के लिए घर आए हुए थे। भोजन के पश्चात एक मित्र को उनके निवास पर छोड़ने आनंद मालवीय नगर गया। वहां से करीब 2:30 बजे वापस आकर अपना मोबाइल देखते हुए गंजपारा में अपने निवास के पास सड़क किनारे खड़ा था। तभी पुलगांव नाले की ओर से एक दुपहिया वाहन जिसमें दो युवक एक महिला सवार थी। तेजी से लहराते हुए आते दिखे। जिन्हें आनंद ने हाथ के इशारे से सही तरीके से गाड़ी चलाने के लिए कहा। तब यह लोग जो पहले से ही आनंद को सड़क पर देखकर गाली देते हुए आ रहे थे। कुछ दूर आगे बढ़ कर रुक गए और दोनों लड़के एक के बाद एक आनंद की ओर गालियां बकते हुए आने लगे। युवती भी दो पहिया वाहन चलाते हुए आने लगी। यह देख कर आनंद गेट के अंदर चला गया और चौकीदार को गेट बंद कर ताला लगाने के लिए कहा। क्योंकि वह लोग अत्यधिक नशे में थे और गालियां बक रहे थे। आनंद के घर के भीतर जाने के पश्चात वे लोग मकान के गेट पर आकर जोर-जोर से गालियां देने लगे कुछ देर पश्चात उनमें से एक युवक घर पर पत्थर फेंकने लगा।

मोबाइल में घटना की फोटो

परिजनों ने बतायावति आनंद ऊपर दूसरी मंजिल से उन तीनों की फोटो लेने लगा। जिससे वे और भी उत्तेजित हो गए और पत्थर मारने लगे। फिर उन्होंने बोर्ड पर लिखे नंबर पर फोन करने लगे और फोन उठाने पर गाली गलौज करने लगे। हालांकि अंधेरा और दूरी की वजह से फोटो क्लीयर नहीं है। लेकिन पुलिस के लिए फोटो मददगार शासित होगी।
पुलिस भी पहुंची थी मौके पर
इस घटनाक्रम के बाद मौके पर 3 लड़के एक लड़की के साथ तीन पुलिसवाले भी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि युवती ने थाने में शिकायत की है। उसने कपड़े फाड़ने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। जिसकी पड़ताल करे उन लोग आए है। पुलिस के आने के बाद आनंद अपनी पत्नी और भाई के साथ नीचे आया तो वह महिला पुलिस की उपस्थिति में गंदी गालियां देते हुए आनंद पर हमले की कोशिश करने लगी थी। जिसे पुलिस वालों ने रोका। यह सब घटनाक्रम से आनंद के दिलों दिमाग पर गहरा असर पड़ा और वह आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया। जबकि कथित महिला और उन युवकों से उनका ना कोई मेल मुलाकात था और ना ही उन्हें जानता था। परिवार के समक्ष इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने के कारण ही उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।
सुसाइडल नोट पर उठाए सवाल
चाचा अशोक राठी का कहना है कि सुसाइडल नोट में जिस तरह की बात लिखी है वह अपने परिजनों से माफी मांगने जैसी है। वास्तविकता यह है कि कथित लोगों के दुर्व्यवहार गाली -गलौज और आरोप लगाए जाने से वह दुखी हो गया था। घर के बाहर सीसीटीवी फुटेज और आनंद द्वारा कथित लोगों के फोटो खींच जाने से मामला उनके खिलाफ जा सकता है। इसलिए कथित लोगों ने थाने में जाकर फर्जी शिकायत की।

CG Prime News@राजनांदगांव. जिले के एक पुलिस हेड कांस्टेबल की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। हेड कांस्टेबल पिछले कई दिनों से अन्य बीमारी की वजह से रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में भर्ती थे। जहां वे कोरोना पॉजिटिव हो गए। उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ल ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उपचार के दौरान हेड कांस्टेबल कोविड पॉजिटिव मिला था। राजनांदगांव जिले के किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत का यह चौथा और पुलिस विभाग में यह पहला मामला है।

निजी अस्पताल में थे भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में पदस्थ प्रधान आरक्षक पूरन लाल जगनीत क्रमांक 480 को 21-22 जुलाई को बीमार होने पर रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उसकी कोरोना जांच की गई थी जो कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसका कोरोना प्रोटोकाल के तहत इलाज किया जा रहा था। रविवार सुबह हेड कांस्टेबल की मृत्यु हो गई है।

CG Prime News@भिलाई/दुर्ग. अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के तर्ज पर जिला दुर्ग में राम जन्मभूमि के साथ भगवान रामजी के भव्य मंदिर का बनाने का निर्माण हुआ है। मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर से जोडते हुए ठीक उसी समय दान में मिली जमीन की रजिस्ट्री और भूमिपूजन कराया जाएगा, जिस समय राम जन्मभूमि में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य समारोह में शिला पूजन करेंगे।

मंदिर निर्माण समिति से जुड़े लोगों के मुताबिक राम जन्मभूमि के साथ-साथ पर यहां भी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर का निर्माण दान से प्राप्त राशि और सामग्री से किया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद अयोध्या के राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है। इसका उत्साह अयोध्या के साथ पूरे देश के रामभक्तों में देखने को मिल रहा है। अयोध्या मंदिर के निर्माण को यहां यादगार बनाने के लिए दुर्ग के रामभक्तों ने भी उसी तर्ज पर मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया है। निर्माण समिति से जुड़े लोगों के मुताबिक मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास के साथ प्राण प्रतिष्ठा और अन्य गतिविधियां भी उसी तर्ज पर कराने की योजना है, जिस तर्ज पर अयोध्या में कराई जाएगी। राम जन्मभूमि के साथ इस मंदिर की भी यादें जोड़ी जा सके।

दान में मिली जमीन पर निर्माण
मंदिर का निर्माण शहर के पटरीपार वार्ड क्रमांक 57 के राम नगर में किया जाएगा। इसके लिए शहर के नंदकिशोर शर्मा ने दान में जमीन दिया है। दानदाता की सहमति के बाद जमीन की रजिस्ट्री मंदिर समिति के नाम कराने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या में 5 अगस्त को शिलान्यास के दौरान जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगी और इसी दिन यहां भी भूमिपूजन किया जाएगा।

भगवान राम के साथ पूरा दरबार
मंदिर में भगवान राम के साथ पूरे दरबार की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। प्रतिमाएं किस तरह बनेंगी इसकी पोस्टर भी तैयार कर ली गई है। मंदिर के लिए प्रतिमाएं जयपुर से लाई जाएगी। जमीन की तरह मकराना पत्थर की प्रतिमाओं का खर्च भी दानदाता नंदकिशोर शर्मा द्वारा वहन किया जाएगा। शेष राशि दान से जुटाई जाएगी। दान की राशि के अनुसार मंदिर के साथ अन्य निर्माण आगे बढ़ाया जाएगा।

मंदिर निर्माण समिति बनी

मंदिर के निर्माण व गतिविधियों के संचालन के लिए श्री राम दरबार जनकल्याण समिति का गठन किया गया है। समिति का पंजीयन भी कराया जा चुका है। राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी राम सिंग सलामे समिति के अध्यक्ष है। सोमनाथ पांडेय, राजू लाल चन्द्राकर, नागेश राजपूत, मनोज श्रीवास्तव, तरुण साहू पदाधिकारी बनाए गए हैं।

CG Prime News@ भिलाई/जांजगीर. जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के गांव खोखरी में एक कलयुगी बेटे ने प्राकृतिक आपदा के तहत मिलने वाली 4 लाख रुपए की मुआवजा पाने के लिए अपनी मां का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को छुपाने के लिए उसने शव को जला दिया, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस भौचक रह गईं। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गलाघोट आते ही पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शिवरीनारायण पुलिस के मुताबिक 25 व 26 मई की रात खोखरी गांव में रहने वाली गीता बाई (50 वर्ष) की आग में जलने पर मौत हो गई। इसकी सूचना सुबह गीता बाई के बेटे शिवचरण रोहिदास (28 वर्ष) ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवरीनारायण सीएचसी भेज दिया। 27 जुलाई को जब पीएम रिपोर्ट आई तो उसे पढ़कर पुलिस भी एक पल के लिए सकते में आ गई। थाना प्रभारी ने डॉक्टर से दोबारा क्रॉस चेक किया और डॉक्टर ने यह पुष्टि कर दी कि महिला की मौत जलने नहीं बल्कि उसे गला दबाकर मारा गया है तो पुलिस ने आरोपी बेटे को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक महिला के बेटे शिवप्रसाद रोहिदास से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

चार लाख की सरकारी मुआवजा के लिए उतारा मौत के घाट

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 4 लाख का सरकारी मुआवजा लेने के लिए उसने अपनी मां का गला दबा कर हत्या कर दी। उसपर किसी को शक न हो इसलिए उसने शव को जला दिया और हत्या को दुर्घटना बताया। पुलिस ने शिवप्रसाद के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है

CG Prime news@भिलाई/ रायपुर. पुलिस परेड ग्राउंड में शनिवार को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के बैंड की देशभक्ति गीत की धुनों से राजधानी गुंज उठी। मौका था रक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा स्वतन्त्रता दिवस महोत्सव आयोजन का। प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि रक्षा मंत्रालय ने देशभर के 33 शहरों 13 अगस्त तक चलने वाले लाईव बैंड कन्सर्ट में सबसे पहले प्रस्तुति का मौका दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से की गई। लाईव बैंड कन्सर्ट में शहीदों के सम्मान में डीजीपी डीएम अवस्थी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। लाईव बैंड कन्सर्ट में ऐ मेरे वतन के लोगों, संदेशे आते हैं, ये देश है वीर जवानों का, ऐ मेरे प्यारे वतन, है प्रीत जहांँ की रीत सदा, ये देश है वीर जवानों का जैसे देशभक्ति गीतों की धुनों पर प्रस्तुति ने सभी को देशभक्ति के भावों से ओतप्रोत कर दिया।

भिलाई बैंड को मिली आला अधिकारियों से सराहना

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की प्रथम बटालियन भिलाई के बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए धुनों को बजाया गया। कार्यक्रम में लाईव बैंड कन्सर्ट के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ कोविड वॉरियर्स को सलामी दी गई। भिलाई बैंड को पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने जमकर सराहा।

देश के 33 शहरों में सैन्य और पुलिस बल लाईव बैंड कन्सर्ट की देंगे प्रस्तुतियां

रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूचना प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से 1 अगस्त से 13 अगस्त तक स्वतन्त्रता दिवस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर के 33 शहरों में सैन्य और पुलिस बल द्वारा लाईव बैंड कन्सर्ट की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। कार्यक्रम के लिए ऐतिहासिक और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए देशभर के विभिन्न स्थलों को चुना गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन का बड़ा केंद्र रहा है। इसलिए रायपुर को लाईव बैंड कन्सर्ट के लिये चयनित किया गया है। कार्यक्रम में एडीजी अशोक जुनेजा, आईजी डॉ.आनंद छावड़ा, डीआईजी एच आर मनहर, एसएसपी रायपुर अजय कुमार यादव, कलेक्टर एस भारती दासन, राजेश अग्रवाल कमांडेंट गोवर्धन ठाकुर और विजय अग्रवाल उपस्थित रहे।

CG Prime News@दुर्ग. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने दुर्ग में स्थित पुराने कुएं में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। नगर निगम का टीम कचरे से पटे इस ब्रिटिशकालीन कुएं की सफाई कर रही थी। तभी नर कांकाल मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की। कंकाल को कब्जे में लिया। पोस्टपॉटम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को कुए में फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिली कि सीएमएचओ कार्यालय के सामने ब्रिटिश समय का कुआ है। जहां वाटिका भी बनाई गई थी। उसे लोहे का घेरा लगाकर साफ सफाई जा रही थी। कुआं कचरा से पट गया था। उसकी सफाई के लिए नगर निगम की टीम आई थी। कर्मचारी जब सफाई करने लगे तो कचरा के साथ नर कंकाल की मुंडी मिली। कंकाल में शरीर की मुंडी, एक घुटना के नीचे पैर और धड़ मिले है। साथ ही शरीर के अन्य अवशेष टुकड़ो में बरामद हुआ है। कंकाल को फ फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।
हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में
इस मामले में पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है। दुर्घटना होती तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर देते। हत्या की आशंका इस लिए जताई जा रही है कि उसकी कोई खोजबीन करने वाला नहीं आया। इसलिए इंगित करता है किसी ने हत्याकर उसे फेक दिया। कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही आस पास भीड़ इकट्ठा हो गई।

CG Prime News@भिलाई.नेवई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी मिलकर एक मकान में लगी शीट व लोहे का पाइप चोरी किया था. पुलिस ने 48 घंटे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की.
नेवई टीआई भावेश साव ने बताया कि रिसाली निवासी प्रकाश कुमार मेहता ने रिपोर्ट दज कराई कि उसका स्टेशन मरोदा शिवपारा एचएससीएल कालोनी में भी र्इंट का बना कच्चा मकान है,जिसमें बरसात के पानी बचाव के लिए सीमेंट शीट 12 और 3 लोहे का पाइप डाला था,जिसे आरोपी श्रवण, किशोरगिरी और श्रीराम चोरी कर ले गए. मुखबिर की सूचना पर तीनों को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया.

CG Prime News@भिलाई. राधिकानगर में २६ साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की शादी तय हो गई थी। गुरुवार को खुदकुशी की सूचना पर सुपेला थाना पुलिस युवती के घर पहुंची। टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि मृतक युवती रानी चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। युवती ने यह आत्मघाती कदम अपने घर के कमरे में बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात को उठाया है। सुबह परिजनों ने आहट नहीं मिलने पर कमरे में देखा तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मार्च में होनी थी शादी

मृत युवती के परिजनों ने बताया कि रानी की शादी तय हो गई थी। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह मार्च में होने वाली शादी को पोस्टपोंड करके आगे बढ़ाया गया था। उसके बाद से वह थोड़ी गुमसुम रहने लगी थी। बुधवार को उसने दुबई में रह रहे अपने मंगेतर से बात की थी। इसके बाद उसकी किसी से ज्यादा बात नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद कुछ और पहलू भी सामने आ सकते हैं।

CG Prime News@भिलाई. डायल 112 के पुलिस जलाने ने डीमार्ट के पास बीमार मिले अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुजुर्ग ने पांच दिन बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम जांच लिया।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि 24 जुलाई की घटना है। बुजुर्ग डी मार्ट के पास जमीन पर पड़ा हुआ था। तबियत काफी खराब थी। डायल 112 के जवान सूचना पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उसका उपचार चल रहा था। इस बीच उसने दम तोड़ दिया। जब उसकी शिनाख़्त के लिए आस पास खानों से गुम इंसान की लिस्ट मंगाया। तब पता चला कि मरोदा निवासी आधार लाल चौधरी (60वर्ष) बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नेवई थाने में दर्ज कराई थी।

बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ा

27 जुलाई को डी-मार्ट के पास बीमार हालत में मिला। सूचना पर डायल 112 टीम ने जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया था। बुधवार को जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लावारिस की सूचना डॉक्टरों ने संबंधित थाना को दिया।

CG Prime News@भिलाई.  पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन के बीच शराब की अवैध बिक्री कर अपना परिवार चला रहा था। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शराब जब्त कर उसके खिलाफ  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना प्लास्टिक के थैले में शराब बिक्री करने वाले के ठिकाने पर दबिश दी। वह जहां निर्धन बुजुर्ग बोरी में शराब छुपाकर बिक्री कर रहा था। टीम अवंतीबाई चौक पहुंची।छावनी शारदापार निवासी आरोपी राजकुमार मोची उर्फ राजू (48 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास देशी 20 पौवा व गोल्डन गोवा का 40 पौवा बरामद किया है। जब पुलिस ने पूछताछ कि शराब की अवैध बिक्री क्यों करता है। तब उसने जवाब दिया कि साहब परिवार और अपना पेट पालने के लिए यह अपराध का रास्ता चुना। साहब बड़े तस्कर शराब खेप की खेप खपा रहे है। उन्हें गिरफ्तार करेंगे। अच्छा नाम मिलेगा।