Home » CG police » Page 3
Tag:

CG police

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Son killed his mother in Rajim छत्तीसगढ़ के राजिम इलाके में एक कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मछली की सब्जी नहीं बनाए जाने की बात को लेकर मां-बेटे के बीच में विवाद हुआ।

बेटे ने तैश में आकर इस वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी बेटा मछली की सब्जी नहीं बनाने को लेकर अपनी मां को तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मछली की सब्जी नहीं बनाने पर हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटा कमलेश नंदे नशे का आदी का है। सुबह वह अपने काम में निकलने से पहले शराब पीकर घर पर आया। अपनी मां को खाना मंगाया। सुबह ही वह अपनी मां को मछली लाकर दिया था और उसे बनाने की बात कही थी, लेकिन मां उसे दोपहर में बनाने की सोच घर के अन्य कामों में व्यस्त हो गई। उसने मछली सब्जी नहीं बनाई।

मां को मरते दम तक पीटा

इसी बात पर नशे में सनकी बेटा बिफर गया। उसने अपनी मां के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। पास में रखी कुल्हाड़ी के पीछे तरफ लगे डंडे से अपनी मां के ऊपर ताबड़तोड़ वार करने लगा। जिससे मां बेसुध हो कर नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना फिंगेश्वर थाना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी छोड़कर चली गई मायके

मिली जानकारी के अनुसार नशे के आदी आरोपी की पत्नी पहले ही उसके मारपीट और गाली गलौज करने की वजह से उसे छोड़कर अपने मायके चली गई है। आरोपी बेटा यहां अपनी मां के साथ अपने एक सात साल के बेटे को लेकर रहता था।

 

CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर. Liquor smuggler was released after taking money, Bilaspur SSP suspends two constables, TI line attached छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब तस्कर को पैसे लेकर छोडऩे वाले दो आरक्षक को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर थाने के दो कॉन्स्टेबल संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम को सस्पेंड किया है। वहीं, टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। आरोप है कि शराब तस्कर को छोडऩे के लिए दोनों कॉन्स्टेबल ने 40 हजार रुपए वसूले थे।

यह है पूरा मामला

रतनपुर थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम ने 22 अगस्त को ग्राम कुआंजती में कोचिए को 50 लीटर अवैध शराब पकड़ा था। दोनों पुलिसकर्मी ने कार्रवाई करने के बजाए 40 हजार रुपए लेकर शराब तस्कर को छोड़ दिया। जबकि, उससे जब्त शराब दूसरे कोचिए को बेच दिया।

ग्रामीणों ने पकड़ी चोरी

गांव के लोगों ने पोड़ी के जंगल से दोनों कॉन्स्टेबल से शराब लेकर जा रहे कोचिए को पकड़ लिया। जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ। ग्रामीणों ने इस मामले को गांव में ही सुलझाने के लिए 23 अगस्त की रात पंचायत बुलाई गई। इसमें सरपंच, उपसरपंच व पंच सहित अन्य लोग शामिल हुए।

उन्होंने दोनों कॉन्स्टेबल को गांव में बुलाया, जहां उन्होंने लोगों से माफी भी मांग ली। इसकी जानकारी एसएसपी रजनेश सिंह तक पहुंच गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कॉन्स्टेबल संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम को सस्पेंड कर दिया।

वहीं, पुलिसकर्मियों पर नियंत्रण नहीं रख पाने की वजह से टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह पुलिस लाइन में पदस्थ संजय सिंह राजपूत को रतनपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

टीआई को किया था सस्पेंड

पिछले सप्ताह तीज पर्व पर महिलाओं और उनके परिजन से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया था। टीआई अवनीश पासवान के साथ पुलिसकर्मियों ने रायपुर नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग पाइंट लगाया था, जहां तिजहारिन महिलाओं और उनके परिजन को परेशान किया गया।

इस मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई पासवान को सस्पेंड कर दिया। अब उनकी जगह रेंज साइबर थाने में पदस्थ रविशंकर तिवारी को हिर्री थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि, रविशंकर की जगह पुलिस लाइन में पदस्थ रजनीश सिंह को रेंज साइबर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. The accused who stole from 10 temples in Bhilai has been arrested दुर्ग जिले के भिलाई में दस से ज्यादा मंदिरों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यशवंत उपाध्याय मंदिरों में चोरी से पहले वहां की रेकी करता था। पुलिस को चकमा देने के लिए चोरी के पहले और चोरी के बाद पहने हुए कपड़े बदल लेता था। इसके अलावा मंदिरों तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्गों की जगह गली-मोहल्लों का उपयोग करता था, ताकि सीसीटीवी कैमरों में वह कैद न हो सके। मंदिरों से आरोपी केवल कैश चोरी करता था। आभूषण नहीं चुराता था। नेवई थाना पुलिस, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने भी त्रिनयन एप की मदद से शातिर चोर को आखिरकार पकड़ ही लिया।

रिसाली जैन मंदिर में की थी चोरी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने गुरुवार को बताया कि नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर रिसाली में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज हुई। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसीसीयू और नेवई थाना पुलिस को टीम को पतासाजी में लगाया गया। टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। साइबर टीम की मदद ली और मुखबिर लगाए गए। लगातार सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन से आरोपी के आने-जाने वाले रास्ते और घर तक पहुंचने का पता चला। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ किया गया।

पहले भी जा चुका है जेल

आरोपी यशवंत उपाध्याय पूर्व में 2011-12 में मारपीट के प्रकरण में जेल गया था। जेल में आरोपी की मुलाकात चोरी के अन्य अपराधी जो पहले से जेल में निरूद्ध थे, से हुआ। जेल में रहकर आरोपी का मन चोरी की ओर झुक गया। जेल से वर्ष 2012 में छूटने के बाद आरोपी ने मंदिरों में चोरी करने शुरू कर दिया। चोरी के दौरान आरोपी जिस मंदिर में चोरी करता, उस मंदिर की रेकी करता था।

चोरी से पहले करता था रेकी

रेकी पूरी होने पर दूसरे दिन आरोपी चोरी करने अपने जूपीटर में जाता और घटनास्थल पहुंचने के कुछ दूर पहले अपनी जूपीटर को खड़ी कर देता। अपने पहने हुए कपड़े चेंज कर लेता था। वहां से पैदल जाकर मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी करने के पश्चात् वापस अपने जूपीटर के पास जाता और पुन: कपड़े को चेंज कर लेता था। बार-बार आरोपी द्वारा कपड़े बदलने से आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरा में आसानी से नहीं हो पा रही थी।

इन थाना क्षेत्रों के मंदिरों में किया चोरी

आरोपी चोरी के बाद मुख्य मार्ग का उपयोग ना करके गली-महल्लों के मार्गों का उपयोग करता था। ताकि कैमरों की जद में ना आ सके। आरोपी ने अभी तक 10 अलग-अलग मंदिरों में चोरी करना बताया है। आरोपी ने थाना नेवई क्षेत्र में 2, सुपेला-3, पद्मनाभपुर 1, भिलाई भट्टठी-2, भिलाई नगर 1 में भी मंदिर में हुए चोरी के अपराध को कारित करना स्वीकार किया है। जिसमें अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी यशवंत उपाध्याय उर्फ राजू, 45 वर्ष निवासी वैशाली नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Couple’s romance in a filmy style while sitting on the tank of a Bullet in bhilai छत्तीसगढ़ के मिनी इंडिया भिलाई में फिल्मी अंदाज में एक कपल का चलती बुलेट की टंकी पर बैठकर रोमांस का वीडियो वायरल हो गया। चलती बुलेट में लड़की बुलेट की टंकी पर बैठकर गाड़ी चला रहे बॉयफ्रेंड से लिपटकर रोमांस करती नजर आ रही है।

cg prime news

बुलेट की टंकी पर बैठकर फिल्मी अंदाज में कपल का रोमांस, वीडियो वायरल, हवालात पहुंचा बॉयफ्रेंड

युवक गिरफ्तार

इतना ही नहीं, युवती अपने बॉयफ्रेंड को पकड़कर रोमांटिक अंदाज में झूम रही है। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। वे ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना सड़क पर घूम रहे थे। राहगीरों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद युवक को भिलाई नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

युवक से लिपटी रही युवती

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भिलाई के सेक्टर-10 सड़क का है। जहां बिजी रोड में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे। जिसमें कपल चलती बाइक पर रोमांस कर रहा था। युवक बाइक (नंबर ष्टत्र 07-ष्टक्त 7820) चला रहा और युवती बाइक की टंकी पर बैठे युवक से लिपटी दिख रही।

cg prime news

बुलेट की टंकी पर बैठकर फिल्मी अंदाज में कपल का रोमांस, वीडियो वायरल, हवालात पहुंचा बॉयफ्रेंड

लोगों का फूटा गुस्सा

वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि, यह हरकत कपल और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष (21) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129, 194(ष्ठ) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

एएसपी बोली सस्ती लोकप्रियता

इस मामले में यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) ऋचा मिश्रा ने बताया कि, सस्ती लोकप्रियता पाने का यह बहुत ही गलत तरीका है। यातायात के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@धमतरी. Three youths from Raipur were murdered in Dhamtari धमतरी जिले में सोमवार देर रात एक ढाबे में तीन युवकों की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है। इस पूरे वारदात का वीडियो सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन नहीं, जंगल राज चल रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी हत्या के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

धारदार हथियार से हत्या

पूरा मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोयना का है। भोयना में स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट में तीनों कार सवार रायपुर के युवकों की लाश बरामद की गई। मृतक तीनों युवक कार में सवार होकर देर रात रायपुर से चलकर ढाबे पर रूके थे। मृतकों का ढाबे पर किसी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद तीनों की बेरहमी से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। वहीं दो युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई।

शव पहुंचा घर

देर रात पुलिस ने कार सवार तीनों युवक की खून से लथपथ लाश ढाबे पर बरामद कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार दोपहर जब तीनों युवकों का शव रायपुर उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मथुरा रोड स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबे पर अक्सर रेत माफिया आते-जाते रहते हैं। घटना के समय ढाबे में पहले से ही कुछ लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा चल रहा था। बताया जाता है कि रायपुर से कार में आए तीनों मृतक भी लड़ाई में शामिल हो गए और विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

आठ लोग लिए गए हिरासत में

ढाबे में एक साथ तीन युवकों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के मौके पर पहुंची अर्जुनी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल पहुंचाया। अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर 8 लोगों को हिरासत लिया और पूछताछ कर रही है।

अर्जुनी थाने की पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों की हत्या के पीछे हत्यारों की मोटिव का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है और उसने पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही हत्या के पीछे की वजह का खुलासा हो पाएगा।

पूछताछ की जा रही

मा्मले पर ढाबा संचालक दुष्यंत घोरपड ने बताया कि कुछ लोग ढाबे में खाना खाने पहुंचे हुए थे, जिन्होंने ढाबे में तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया। मामले पर SP अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद ही हत्या की असल वजह सामने आ पाएगी।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी करने वालो आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी हितेश सिन्हा निवासी बोरसी को शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। उसने नौकरी का फर्जी दस्तावेज तैयार करके 15 लाख रुपए का गबन किया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि रूपेश कुमार, पिता लालचंद, उम्र 30 साल निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड 58 उरला शिकायत किया था। जिसमें सरकारी नौकरी लगाने के एवज में फर्जी नौकरी का दस्तावेज तैयार कर नौकरी लगाने के नाम पर 15,00,000 रूपये का गबन किया। थाना मोहन में अपराध क्रमांक 394/2025 धारा 420,467,468,471,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया।

घटना को गंभीरता लेते हुए थाना प्रभारी थाना मोहन नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना किया गया। 11 अगस्त को संबधित घटना के संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफतार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इसे किया गिरफ्तार

हितेश सिन्हा, उम्र 30 साल, निवासी बोरसी रोड न्यू आर्दश नगर दुर्ग थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने एक और सूदखोर (usurer) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने रायपुर के सूदखोर शब्बीर जैदी उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने ही बैच मेट को कर्ज देकर अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कर्ज देते समय पीडि़त से एक ब्लैंक चेक ले लिया था। जिस पर 25 लाख रुपए भरकर अवैध वसूली के लिए वकील से नोटिस भिजवाया था। रकम नहीं देने पर पीडि़त के बच्चों और उसे उठा लेने की धमकी दी थी। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने सूदखोर को जेल पहुंचा दिया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने बताया बोरसी निवासी नागेश्वर प्रसाद चंद्रा ने पद्मनाभपुर में अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया कि उसने अपने कॉलेज बैचमेंट रायपुर निवासी शब्बीर जैदी से 2024 में पारिवारिक कारणों से ऑनलाईन 1,44,400 रुपए ब्याज पर लिया था। कुछ समय बाद आरोपी शब्बीर जैदी को 1,64,800 रुपए ब्याज सहित वापस भी कर दिया था।

आरोपी शब्बीर जैदी ने पीडि़त से उधारी रकम 1,44,400 रुपए देने के एवज में एक ब्लैंक चेक लिया था। जिस पर 25,000,00 रुपए की रकम भर दिया। आरोपी ने शब्बीर पीडि़त से 25,000,00 रुपए की अवैध वसूली के लिए प्रार्थी के नाम पर अपने अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस भिजवा दिया। आरोपी ने पीडि़त के बोरसी दुर्ग में स्थित मकान के रजिस्ट्री पेपर की फोटो कापी, पैतिृक निवास में स्थित कृषि भूमि का बी-01 की कॉपी भी रखा था।

बच्चों को उठा लेने की दी धमकी

आरोपी 27.07.2025 को पीडि़त के घर शीतला नगर बोरसी दुर्ग आकर रकम नहीं देने पर उसके बच्चों को उठा लेने की धमकी दिया। प्रार्थी को आरोपी शब्बीर जैदी अपने घर गुढिय़ारी रायपुर बुलाकर 25,000,00 देने के लिए दबाव बनाते हुए वीडियो बनाया था। जिससे पीडि़त काफी परेशान था।

रायपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपी शब्बीर जैदी के विरूद्ध थाना पदमनाभपुर में अपराध क्रमांक-278/2025, धारा-308(2),(5), 351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी पदमनाभपुर अपने थाना स्टाफ टीम के साथ आरोपी शब्बीर जैदी की तलाश में जुट गए। आरोपी शब्बीर जैदी को 10 अगस्त को रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में तय समय में नक्सलवाद के खात्मे की बात कही है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और संकल्प के अनुरूप राज्य सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है।

सुकमा प्रवास के दौरान समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य की सुदृढ़ रणनीति और सुरक्षा बलों की निरंतर कार्रवाई के चलते नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है और इसके खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।

जिले के विकास की समीक्षा की

सुकमा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस अहम समीक्षा बैठक में व्यापारी संगठन, सड़क और खदान निर्माण से जुड़े संघटन, सर्व आदिवासी समाज, जनजाति सुरक्षा मंच, अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मोबाइल और मेडिकल दुकान संचालक, वनवासी कल्याण समिति तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिले के विकास, सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों की विस्तार से समीक्षा की गई।

विकास की राह में सुकमा

बैठक डिप्टी सीएम ने कहा कि सुकमा की जनता अब विकास की राह पर आगे बढ़ रही है और गुमराह करने वाले तत्वों का प्रभाव खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंदरूनी इलाकों में विकास कार्यों में जनसहभागिता बढ़ रही है, वह इस बात का संकेत है कि जल्द ही शांति, सुरक्षा और विश्वास के साथ विकास की गति और तेज होगी तथा सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं का व्यापक विस्तार होगा।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया और भवन निर्माण कार्यों को अधिक संसाधनों के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और गुणवत्ता पर कोई समझौता न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन क्षेत्रों में कार्य करने वालों को सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और पुलिस विभाग निभाएंगे।

घुसपैठियों के खिलाफ सख्त सरकार

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय युवाओं को इन निर्माण कार्यों में प्राथमिकता दी जाए, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलें और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। उन्होंने अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने, रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ पर सख्ती से नियंत्रण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुकमा जिले में लघु वनोपज की अपार संभावनाएं हैं और इनके प्रसंस्करण से स्थानीय लोगों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। उन्होंने स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने के लिए लघु और कुटीर उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने, युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए तैयार करने और निर्माण कार्यों के टेंडर में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

यह रहे बैठक में मौजूद

कश्यप ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर संभाग से नक्सलवाद का जड़ से उन्मूलन करने के लिए सभी को अपने मन में दृढ़ संकल्प के साथ काम करना होगा और शासन की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करना होगा। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, कोरसा सन्नू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, बस्तर संभाग के आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, एसपी किरण गंगाराम चव्हाण, डीएएफओ अक्षय कुमार भोंसले सहित अन्य उपस्थित थे।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में रक्षाबंधन की रात डबरापारा दक्षिण में छोटे भाई ने मंझले भाई पर टंगिया से सिर के पास वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना उस समय कारित की जब घर के अन्य सदस्य मौजूद थे। उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में कार्रवाई की।

घर में खर्च नहीं देने को लेकर शुरू हुआ विवाद

भिलाई तीन टीआई अंबर सिंह भरद्वाज ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे की घटना है। रक्षा बंधन की रात डबरापारा निवासी दामन सिंह ठाकुर (27 वर्ष) अपने भाइयों के साथ बैठा था। संभवत: रात में मिलकर शराब सेवन भी किया। इस बीच दामन सिंह ने अपने छोटा भाई शरद सिंह (25 वर्ष) से बोला कि तुम काम धाम करते नहीं और घर में खर्च भी नहीं देता है। यह बात शरद को नागवार गुजरी और दामन से विवाद शुरू कर दिया। टंगिया उठाकर उके सिर पर प्रहार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में धारा 103 (1) बीएनएस (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी की खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया।

विवाद को हल्के में लिया

टीआई ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य उनके विवाद को हल्के में लिया। इधर शरद विवाद में आक्रोशित होकर पास में रखी टंगिया को उठाया और दामन के सिर पर प्रहार कर दिया। टंगिया उसके गर्दन पर पड़ी। वह घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया। उसके बड़े भाई और अन्य सदस्य तत्काल लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला ले गए। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां कुछ ही देर में मृत घोषित कर दिया।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग ने दुर्ग निवासी महिला हेड कांस्टेबल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जारी आदेश में मोनिका सोनी पर आरोप था, कि उन्होंने अभय कुमार की पुत्री प्रीति पटेल साहू को नौकरी दिलाने के नाम पर रकम ली और अपने पद का दुरुपयोग कर पुलिस नियमावली व सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन किया। इस मामले में शिकायत पर विभागीय जांच 28 अक्टूबर 2024 को प्रारंभ हुई। जांच के दौरान तत्कालीन पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों के निर्देश पर साक्ष्य और गवाहों के बयान लिए गए।

रोहिणी केन्द्र निवासी महिला प्रधान आरक्षक 942 मोनिका सोनी उर्फ मोनिका गुप्ता को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई अगस्त 2025 को पारित आदेश के तहत की गई है, जिसमें विभागीय जांच क्रमांक 19/24 के तहत मोनिका सोनी को दोषी पाते हुए यह सख्त निर्णय लिया गया।

सेवा से किया बर्खास्त

जारी आदेश में उल्लेख है कि मोनिका सोनी का यह कृत्य पुलिस बल की गरिमा और शुचिता के विपरीत है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में उन्हें शासन की सेवा में बनाए रखना उचित नहीं है। विभाग ने उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस नियमावली के प्रावधानों के तहत “सेवा से बर्खास्त की सजा दी है।

अपील कर सकती है

इसके साथ ही उनकी निलंबन अवधि 22 अगस्त 2024 से 5 जून 2025 तक की अवधि को सेवा में गणना के लिए निलंबन माना गया है। आदेश की प्रति पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस आदेश के विरुद्ध मोनिका सोनी 30 दिनों के भीतर पुलिस महानिरीक्षक को अपील कर सकती हैं।

समय पर नहीं प्रस्तुत किया पक्ष

एसएसपी ने बताया कि जांच अधिकारी की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मोनिका सोनी के खिलाफ लगे आरोप प्रमाणित हैं। मोनिका को 19 जुलाई 2025 को आरोपपत्र की प्रति प्रदान की गई थी, लेकिन उन्होंने निर्धारित समय में अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद 28 जुलाई 2025 को अंतिम स्मरण पत्र भी जारी किया गया, जिसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया।

अयोग्य माना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन और साक्ष्यों के आधार पर यह सिद्ध हुआ कि मोनिका सोनी ने अपने पद का गंभीर दुरुपयोग करते हुए अवैध वसूली की। इस कृत्य को कदाचार और अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखते हुए उनके आचरण को पुलिस विभाग के लिए अयोग्य माना गया।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.A Muslim youth vandalised a temple in Bhilai दुर्ग जिले के भिलाई में धार्मिक स्थलों पर तोडफ़ोड़ की बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां जामुल के घासीदास नगर क्षेत्र में एक युवक ने शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और पेड़ के नीचे स्थित हनुमान मंदिर का झंडा निकालकर नीचे फेंक दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग जामुल थाना घेरने पहुंच गए। घटना गुरुवार 7 अगस्त की है।

cg prime news

भिलाई में मुस्लिम युवक ने मंदिर में की तोडफ़ोड़, शिवलिंग को पहुंचाया नुकसान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्पसंख्यक समुदाय का युवक हिरासत में

जामुल थाना क्षेत्र में शिव मंदिर में हुई तोडफ़ोड़ की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है। पुलिस ने आरोपी अब्दुल शहजाद को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने इसे सुनियोजित सांप्रदायिक हमला बताया है।

एफआईआर दर्ज किया गया

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि घासीदास नगर के निवासियों की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज किया है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटना के पीछे की मंशा और संभावित नेटवर्क की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।

मंदिर की प्रतिमाओं को पहुंचाया नुकसान

बजरंग दल के कार्यकर्ता पुष्पराज सिंह ने कहा कि आरोपी युवक ने पहले घर के सामने बने तुलसी चौरा को निशाना बनाया। फिर मंदिर की प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया। आरोपी पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

 

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. Encounter in Bijapur, soldiers killed 4 Naxalites छत्तीसगढ़ में सावन के मौसम में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में शनिवार शाम हुई एक मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। मामला बासागुड़ा थाना इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों के शव और इंसास-SLR राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

चल रही मुठभेड़

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शाम से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। फिलहाल सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों का डटकर सामना कर रहे हैं।

ऑपरेशन मानसून जारी

बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मानसून जारी है। 18 जुलाई को भी नारायणपुर के अबूझमाड़ में पुलिस का नक्सलियों से सामना हुआ। दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। एनकाउंटर वाली जगह से AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए थे।