Home » cg latest news cg
Tag:

cg latest news cg

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh Silver Jubilee Festival, PM Modi gave speech in Chhattisgarhi छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रजत महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत करके प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल हाथ जोड़ के जय जोहर। इस दौरान मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के आतंक से मुक्त हो रहा है। लाल झंडे की जगह शान से तिरंगा लहरा रहा है।

cg prime news

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत करके जीता प्रदेशवासियों का दिल, बोले-नक्सलवाद मुक्त हो रहा प्रदेश

घडिय़ाली आंसू बहाते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग संविधान की किताब हाथ में रखकर दिखावा करते हैं। सामाजिक न्याय के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने दशकों तक आपके साथ अन्याय किया। हमारी सरकार ने गरीब की दवाई, गरीब की कमाई, गरीब की पढ़ाई, गरीब की सिंचाई सुविधा पर बहुत फोकस किया।

आज छत्तीसगढ़ को भी लोकतंत्र का नया मंदिर, नई विधानसभा मिल रही है। यहां आने से पहले मुझे एक जनजातीय संग्रहालय को देने का अवसर मिला। इस दौरान मोदी ने पीएम आवास योजना के 5 हितग्राहियों को चाबियां सौंपी।

cg prime news

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत करके जीता प्रदेशवासियों का दिल, बोले-नक्सलवाद मुक्त हो रहा प्रदेश

सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचकर उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई थी। उन्होंने एक बच्चे को गले लगाया। साथ ही उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना।

मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का किया उद्धाटन

मोदी ने नए विधानसभा उद्घाटन के दौरान कहा कि 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी और संत गुरु घासीदास को भी याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने नवीन विधानसभा परिसर में एक पेड़ मां के नाम भी लगाया।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.  Youth murdered in domestic dispute in Durg दुर्ग में एक साले ने अपने ही जीजा की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे के आस-पास की है। जीजा की हत्या करने के बाद आरोपी साले ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि बोरसी इलाके में पंचशील सेक्टर, सड़क 18 स्थित आरोपी गोविंदराम सेट्टी 41 साल के घर पर जीजा-साले में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद साले ने मर्डर कर दिया।

घर के अंदर चले गए इसलिए भड़का साला

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे मृतक जीजा राजकुमार सेट्टी अपने साले गोविंदराम सेट्टी के घर आया था। राजकुमार की पत्नी ने उन्हें बाहर रहने को कहा, लेकिन वे घर के अंदर चले गए। इसी बात पर गोविंदराज भड़क उठा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

सिलबट्टे से मार डाला

देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इस दौरान राजकुमार के पास एक डंडा था, जिसे गोविंदराज ने छीनकर फेंक दिया। इसके बाद गोविंदराज घर के अंदर गया और पास रखे सिलबट्टे से राजकुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से राजकुमार सेट्टी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी घर से बाहर निकल गया। रास्ते में उसे पुलिस मिल गई तो उसने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया।

जमीन को लेकर भी विवाद था

मृतक के भाई संजू ने बताया कि राजकुमार बोरिया गेट भिलाई के पास एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। परिजनों ने यह भी जानकारी दी कि राजकुमार और गोविंदराज के बीच जमीन बेचने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी पुराने झगड़े के कारण मामूली बात पर साले ने जीजा की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी गोविंदराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

cg prime news

CG Prime News@रायगढ़.Indecent remarks on Guru Ghasidas in Raigarh under the influence of alcohol  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बाबा गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी करके वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला। सतनामी समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में 2 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

जुलूस निकालकर आरोपी को ले गई पुलिस

गुरू घासीदास बाबा पर टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला। आरोपी विजय राजपूत का जुलूस निकालकर पुलिस सिग्नल चौक से कोर्ट ले गई। पुलिस को आरोपी को सिग्नल चौक लाई। जहां उसने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया। इसके बाद इसे कोर्ट के लिए ले जाया गया।

दो और युवक की तलाश में जुटी पुलिस

गुरू घासीदास बाबा पर शराब के नशे में अभद्र टिप्पणी करने का मामला सोशल मीडिया में भी चर्चा में बना रहा। सतनामी समाज के साथ-साथ कई अन्य समाज के लोगों ने भी फेसबुक पर आरोपी विजय राजपूत के खिलाफ नाराजगी जताई। उसके खिलाफ तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब विजय राजपूत गाली-गलौज करते हुए वीडियो बनवा रहा था, तब उसके साथ दो और लोग मौजूद थे। इसलिए पुलिस जल्द ही उन दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

सिंधी समाज ने भी जताई थी नाराजगी

सिंधी समाज ने भी बाबा गुरू घासीदास पर शराब के नशे में अभद्र टिप्पणी करने वाले विजय राजपूत पर एक्शन लेते हुए समाज से उसका कोई वास्ता नहीं होने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस घटना के बाद से प्रदेशभर में सतनामी समाज के लोगों में काफी नाराजगी थी। कई जगहों पर समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा था।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. 222 employees of Chhattisgarh will receive the Union Home Minister’s Efficiency Medal छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को इस साल केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक दिया जाएगा। पदक जीतने वालों में प्रदेश के 17 आईपीएस और तीन थानेदार भी शामिल हैं। शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा की है। इस पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की जाती है। स्पेशल ऑपरेशन कैटेगरी में देशभर के 28 राज्यों और पैरा-मिलिट्री फोर्सेज के बीच चयनित 1,362 कर्मियों में से 222 छत्तीसगढ़ के हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी राज्य के 3 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए खास उपलब्धि

छत्तीसगढ़ के लिए इस बार यह उपलब्धि खास रही। बड़ी संख्या में राज्य के सीनियर आईपीएस अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक को इस पदक के लिए चुना गया है। इस बार देशभर में 1,466 कर्मियों को यह सम्मान दिया गया है, जिन्हें अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है।

चार प्रमुख क्षेत्रों में दिया जाता है पदक

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण सेवा और नवाचारपूर्ण कार्य को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। इससे न केवल पुलिस बलों का मनोबल बढ़ता है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में भी यह कदम अहम है।

छत्तीसगढ़ के इन सीनियर अधिकारियों को मिला सम्मान

विवेकानंद (एडीजी, एसआईबी एवं आम्र्ड फोर्सेस)
सुंदरराज पी. (आईजी, बस्तर)
अमरेश मिश्रा (आईजी, रायपुर)
कमललोचन कश्यप (डीआईजी)
अमित कांबले (डीआईजी)
IPS वाय. अक्षय कुमार
IPS गौरव राय
IPS प्रभात कुमार
IPS निखिल रखेचा
IPS विकास कुमार
IPS मयंक गुर्जर
IPS स्मृतिक राजनला
IPS राबिन्सन गुडिय़ा
IPS जयंत कुमार वैष्णव

IPS उमेश गुप्ता
IPS जीतेंद्र यादव
IPS किरण चव्हाण

एक एसआई और तीन निरीक्षकों को मिलेगा पदक

इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी, थानेदार और कांस्टेबल भी इस सम्मान की सूची में शामिल हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी आगे है। इस कैटेगरी में 93 पुलिसकर्मियों को पदक के लिए चुना गया है।

SI मयंक मिश्रा
इंस्पेक्टर कैलाश चंद दास
इंस्पेक्टर नीतेश सिंह ठाकुर
उत्कृष्ट कार्य को मिली पहचान

 

रायपुर। High court lawyer froud रायपुर के एक वकील ने बॉलीवुड फ़िल्म जॉली LLB की तर्ज पर ठगी को अंजाम दे दिया। खमतराई थाने में एक वकील के खिलाफ जमानत दिलाने का झांसा देकर ठगी कर ली है। प्रार्थी, जो पहले ठगी के आरोप में जेल में बंद था, ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को उसी दौरान वकील सुल्तान अहमद निजामी और आरटीओ एजेंट परवेज ने धोखे से शिकार बना लिया। वकील और एजेंट ने मिलकर कूटरचित दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर कराकर अनिल की कार, एमजी हेक्टर, अपने नाम करवा ली।

महिला से ले लिए दस्तावेज पर साइन

पुलिस को दी गई शिकायत में प्रार्थी अनिल ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों पहले जेल में थे। इस दौरान महिला को एक अन्य वकील के माध्यम से जमानत मिल गई। महिला, जो अपने पति को जेल से बाहर निकालने के लिए कोर्ट आई थी, की मुलाकात निजामी से हुई। निजामी ने महिला को यह झांसा दिया कि वह उसके पति को जल्दी जेल से छुड़ा देगा और इसके लिए उसने महिला से कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। इन दस्तावेजों को उसने अपने पास रख लिया।

जाली पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाई

 हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनिल अपनी पत्नी के साथ निजामी से मिलने गया। जहां उसने जमानत संबंधित दस्तावेज मांगे। पहले तो निजामी ने टाल-मटोल किया, लेकिन बाद में एक कागज दिया। जब अनिल ने उस कागज को एक अन्य वकील के पास दिखाया, तो पता चला कि वह दस्तावेज किसी मकान बेचने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी था। इस खुलासे के बाद अनिल को समझ में आया कि उसे और उसकी पत्नी को धोखा दिया गया था।

Korba health update

कोरबा। Korba health update जिले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके दो जुड़वां बच्चों की मौत को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर फिर से सवाल उठने लगे है। करतला सीएचसी से जिला अस्पताल लाने के दौरान एंबुलेंस में महिला को ऑक्सीजन नहीं दिया गया। Korba health update पति ने खुद यह बात बताई, जिसके कारण जुड़वा नवजात बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरा परिवार काफी सदमे में है।

यह भी पढ़ें : इंटर सिटी एक्सप्रेस के बाथरूम में फंदे से लटकती मिली भिलाई के युवक की लाश, प्रेमिका पर प्रताड़ना का आरोप 

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया

Korba health update कोरबा में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल एक बार फिर से खुल गई है। एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण महिला और उसके दो जुड़वा नवजात बच्चों की मौत हो गई। मामला करतला थाना चेत्र के जोगीपाली गांव का है। Korba health update बताया जा रहा है,कि प्रसव पीड़ा उठने मृतका कांति राठिया को करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया,जहां महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। Korba health update इसके बाद जच्च-बच्चा को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

Korba health update एंबुलेंस में सब कुछ सही था,तभी एकाएक महिला और उसके दोनों बच्चों की सेहत बिगड़ी और अस्पताल में उपचार मिल पाता उससे पहले की उनकी मौत हो गई। Korba health update पति ने इस घटना को लेकर स्वास्थ्य महकमे पर सवाल उठाए है।

जरुरी कदम उठाने की जरुरत

कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर इस तरह की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की खबरे सामने आते रहती है। Korba health update व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जाता है बावजूद इसके लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट जाती है। इस दिशा में विभाग को जरुरी कदम उठाने की जरुरत है।