Home » bilaspur congress
Tag:

bilaspur congress

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को एक बम धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। धमकी भरा ईमेल में दावा किया गया कि हाईकोर्ट और सीबीआई कोर्ट परिसर में विस्फोटक उपकरण रखे गए हैं और शाम 6:45 बजे तक परिसर को पूरी तरह खाली करने की मांग की गई।

धमकी को देखते हुए पूरे परिसर को खाली करवाया गया और डॉग स्कवाड समेत पुलिस की अतिरिक्त टीम पहुंची। हालांकि हाईकोर्ट स्वाभाविक रुप से खाली हो चुका था। इसके बाद पूरे परिसर की सावधानी से जांच की गई।

इस पते से आया ईमेल

ईमेल, जो abdul.abdia@outlook.com पते से कोर्ट के आधिकारिक संचार चैनल पर भेजा गया, में कई संवेदनशील मुद्दों का जिक्र था, जिसमें अजमल कसाब की फांसी और कुछ व्यक्तियों की हिरासत शामिल थी। इसमें पवित्र मिशन को अंजाम देने की धमकी दी गई थी, जिसमें कोर्ट परिसर में कथित तौर पर अमोनियम सल्फर-आधारित IEDs” लगाए गए होने का दावा किया गया।

Bomb threat in HC क्या था उद्देश्य

ईमेल में खुद को “मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब” नामक समूह से संबद्ध बताया गया और “ट्विनिंग IED मैकेनिज्म” की बात कही गई। जिसमें मानव आत्मघाती हमलावर RFID तकनीक से लैस उपकरणों को सक्रिय करेंगे  Bomb threat in HC इसमें यह भी उल्लेख था कि कोर्ट को एक निश्चित समय तक खाली कर देना चाहिए ताकि बड़े पैमाने पर हताहतों से बचा जा सके, हालांकि यह दावा किया गया कि उद्देश्य केवल “संपत्ति को नुकसान” पहुंचाना है।

नहीं मिला कोई विस्फोटक

संदेश में कई राजनीतिक और सांप्रदायिक संदर्भ थे, जिसमें राजनीतिक हस्तियों के नाम और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं व समूहों से कथित संबंधों का जिक्र था। एहतियात के तौर पर परिसर को खाली कराया गया और पूरे कैंपस में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन उपकरणों को परिसर में तैनात किया गया। प्राधिकारियों ने पुष्टि की है कि नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक कोई विस्फोटक उपकरण नहीं मिला है, लेकिन पूरे मामले की जांच जारी है।

बिलासपुर। Forest range injured छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डिप्टी रेंजर पर लकड़ी तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से वार करने के कारण वह घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उपचार जारी है। बताया गया कि बिलासपुर वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे को कोटा के वन विकास निगम के परियोजना मंडल के सेमरिया में लकड़ी तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी।

तस्करों द्वारा सागौन के पेड़ों को काटकर परिवहन किया जा रहा है। इसी सूचना पर वन विभाग की टीम सर्चिंग करते हुए रात करीब 12 बजे सेमरिया बीट पहुंची थी।

कुल्हाड़ी से किया वार

लकड़ी तस्कर ट्रैक्टर से पिकअप वाहन में लकड़ी लोड कर रहे थे। वनकर्मी उन्हें घेरते हुए करीब पहुंचे तो लकड़ी तस्करों ने रॉड, लाठी और कुल्हाड़ी से वनकर्मियों पर हमला कर दिया।अपनी जान बचाने के लिए वनकर्मियों को वहां से भागना पड़ा। इस बीच डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे को तस्करों ने पकड़ लिया। उनके ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।

रेंजर को पकड़कर मारा

इस वारदात को अंजाम देने के बाद तस्कर वहां से भाग निकले। काफी देर बाद भी डिप्टी रेंजर साथियों के पास नहीं पहुंचे, तो वनकर्मी वापस जंगल उन्हें तलाश करने पहुंचे।  इस दौरान वनकर्मियों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी थे। डिप्टी रेंजर घायल अवस्था में लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए थे।

गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर

तत्काल उन्हें कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहां सागौन के 17 लट्‌ठा, ट्रैक्टर और पिकअप वाहन जब्त किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जब्त गाड़ी के आधार पर उसके मालिक और तस्करों की तलाश कर रही है।

बिलासपुर जिले से भाजपा नेता का घर में घुसकर हंगामा मचाने और परिवारों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के स्थानीय नेता नवीन मसीह पर गुंडागर्दी, मारपीट और डर फैलाने का गंभीर आरोप लगा है।

आरोप है, कि पारिवारिक विवाद में नवीन मसीह ने खुलेआम अपने सगे भाई के घर पर घुसकर दबंगई की। बता दें कि घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता घर की महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मामला बुजुर्ग दंपत्ति राकेश मसीह और उनकी पत्नी से जुड़ा है।

जानकारी के मुताबिक तारबाहर क्षेत्र में रहने वाले नवीन मसीह और राकेश मसीह दोनों भाई हैं। उनके बीच जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद है, जिसकी वजह से रविवार को उनके बीच विवाद हुआ, जिस पर नवीन व उसके साथियों पर घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। घटना को लेकर तारबाहर थाने वीडियो के साथ शिकायत की गई है, जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

बिलासपुर। Thunderstorm in cg सोमवार को तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने शहर को हिला कर रख दिया है। कई हिस्सों में पेड़ों के गिरने, खंभों के झुकने और तारों के टूटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जबड़ा पार और ईरानी मोहल्ले के बीच नाले के पास पेड़ तारों पर गिर गया, जिससे बिजली का खंभा झुक गया।

बिजली विभाग को व्यवस्था ठीक करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है और अब तक सरकंडा के जबड़ापारा में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है। पेड़ इतना भारी था कि तारों के साथ पूरा खंभा नीचे झुक गया। बिजली विभाग के लोग अब तक खंभे को सीधा नहीं कर पाए हैं और तारों की मरम्मत भी अधूरी है। नीचे गिरे तार बता रहे हैं कि ये तूफान बिजली विभाग को भी हिला कर रख गया।

Thunderstorm in cg शहर में बत्ती गुल

बिलासपुर में तूफान और बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरा शहर थम गया। गई इलाकों में अभी तक भी बिजली गुल है। इसके अलावा आधे शहर में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी है। इस साल कुदरत छत्तीसगढ़ पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान बना हुआ है।

जांजगीर चांपा। Murder in farming area यहां के रहौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक खेत में पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान शिवकुमार पटेल (52 वर्ष) और उनकी पत्नी शिवकुमारी पटेल (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत भवतरा के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी तड़के सुबह ग्रामीणों को हुई, जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस को मौके पर क्या मिला

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है, और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है, हत्या या कोई अन्य मामला।

Murder in farming area ऐसी हालत में मिले शव

प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को सूचना दी की झाड़ियों में पति-पत्नी महिला और पुरुष के शव पड़े हुए हैं। कुछ समय में इसमें से बदबू भी आ रही थी। मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और और महिला पुरुष की लाशों को स्टडी में लेकर जहां शुरू कर दी।

बिलासपुर।Kusum Missing छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिपत थाना क्षेत्र के रहने वाले गौतम की इंस्टाग्राम रील्स इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। गौतम अपनी पत्नी कुसुम, जो पिछले तीन महीनों से लापता हैं, को वापस बुलाने के लिए हर दिन प्यार भरे और भावुक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। उनकी पुकार, कुसुम, तुम कहां हो? घर आ जाओ! न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे भारत में वायरल हो रही है।

हर दिन कोशिश कर रहा

गौतम का कहना है कि वो बस एक बार अपनी पत्नी से मुलाकात करना चाहते हैं और लिखा-पढ़ी करवाकर अपने रिश्ते को फिर से जोड़ना चाहते हैं। गौतम और कुसुम के दो बच्चे भी हैं, जो अपनी मां के बिना अधूरे हैं। गौतम ने अपने इस इंस्टग्राम रील में बताया , मेरी पत्नी तीन महीने पहले घर छोड़कर चली गई। मैं हर दिन कोशिश कर रहा हूँ कि वो वापस आ जाएं। मुझे बस उनसे मिलना है और अपने परिवार को फिर से पूरा करना है।

शासन-प्रशासन से गुहार

गौतम ने अपनी रील्स के जरिए न केवल कुसुम को पुकारा है, बल्कि शासन-प्रशासन से भी मदद माँगी है। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि प्रशासन मेरी पत्नी को ढूंढने में मदद करे और हमारी मुलाकात कराए। उनकी रील्स में प्यार, दर्द और उम्मीद का ऐसा मिश्रण है कि सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं।

स्थानीय लोग भी तलाश में जुटे

गौतम की रील्स में छत्तीसगढ़ी अंदाज़, भावुक संदेश और अनोखा स्टाइल लोगों का दिल जीत रहा है। उनकी हर रील को हजारों व्यूज और शेयर मिल रहे हैं। बिलासपुर के स्थानीय लोग भी गौतम की इस अनोखी कोशिश की तारीफ कर रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, गौतम का जज़्बा काबिल-ए-तारीफ है। वो अपने परिवार को जोड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

बिलासपुर जिले से महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। जहां जहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएचई के एसडीओ ने बिलासपुर की डॉक्टर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर सात वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। (CG Rape News) इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर शादी करने का झांसा दिया और गर्भपात करवा दिया। फिर युवती को धोखा देकर घरवालों की मर्जी से दूसरी युवती से सगाई भी कर ली थी। जानकारी लगने पर पीड़िता डॉक्टर ने सिविल लाईन थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाई है।

Crime News: दोस्ती से प्यार और फिर कर दिया प्रेग्नेंट

बिलासपुर शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अज्ञेय नगर निवासी नमित कोसरिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में एसडीओ हैं। वर्तमान में वह जांजगीर–चांपा जिले में पोस्टेड है। (Crime News) इंजीनियरिंग करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी के दौरान वह सिम्स से एमबीबीएस कर रही युवती के संपर्क में आया था। दोनों की पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों अक्सर मिलने–जुलने वालों और साथ में घूमने फिरने लगे।

नवंबर 2019 में शाम करीबन 5 बजे नमित युवती से मिलने पहुंचा। वहां से युवती को अज्ञेय नगर स्थित अपना घर दिखाने के बहाने ले गया। युवती जब नमित के साथ घर पहुंची तो घर में कोई नहीं था। यहां नमित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर कहा कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद शादी का झांसा देकर नमित अक्सर शारीरिक संबंध बनाने लगा।

Crime News: दोनों अच्छे पोस्ट पर कार्यरत हैं…

बता दें कि नमित केसरिया का चयन राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में एसडीओ के पद पर हो गया। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग जांजगीर–चांपा जिले में है। (CG Rape News) दूसरी तरफ युवती ने भी सिम्स मेडिकल कॉलेज से अपना एमबीबीएस पूरा कर लिया। उसकी भी शासकीय नौकरी लग गई और वह चिकित्सक के पद पर बिलासपुर जिले में पदस्थ हैं।

वहीं युवती की शिकायत के अनुसार एसडीओ ने कोर्ट मैरिज भी नहीं की और घरवालों को शादी के लिए रजामंद करने की बात कहते हुए उसे झांसा देने लगा। इस बीच 3 मार्च को घर वालों की मर्जी से दूसरी लड़की से सगाई कर ली। जब से डॉक्टर युवती और एसडीओ नमित रिलेशनशिप में आए थे तब से वह हर साल 14 अप्रैल को अपना बर्थडे बिलासपुर में पीड़िता के साथ मनाता था।

आरोपी बताया जा रहा फरार

लगातार दोनों सात साल तक रिलेशनशिप में रहे और नमित अपना बर्थडे युवती के साथ मनाता रहा। इस साल 14 अप्रैल को नमित अपने बर्थडे में नहीं आया, जिससे युवती को शक हुआ और उसने जानकारी जुटाई तो सच्चाई पता चल गई कि नमित ने दूसरी युवती से 3 मार्च को सगाई कर ली है और उसे छोड़ कर वहीं शादी करने वाला है। (Crime News) तब उसने सिविल लाईन थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांजगीर जिले में उसके ऑफिस भी गई पर वह नहीं मिला।

रायपुर। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गूंज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक पहुंची। इस आतंकी हमले ने छत्तीसगढ़ के दो टूरिस्ट को अपनी चपेट में लिया है। जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे देश में राजनीति का माहौल गरमा गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने घटना पर रोष जताया है।

डॉ. सलीम राज ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि आतंकवादी का धर्म भी तय हो गया है, और वह कौन से धर्म के अंत के लिए काम करें, यह भी तय हो गया है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को खत्म कर अखंड भारत का सपना पूरा करना चाहिए।

आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम की एकता को खंडित किया

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों को मार डाला। ये सभी पर्यटक गर्मी के मौसम में कश्मीर की घाटी का भ्रमण करने पहुंचे थे। सब अपने परिवार के साथ सैर सपाटा कर रहे थे। इस दौरान पहलगाम में आतंकवादी आए और 27 लोगों का नाम पूछकर उन पर गोलियां बरसा दी। आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज पहुंचे हुए थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिनेश मिरानिया ने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की है, केवल मानवता की बात की है लेकिन आज आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है। हिंदू-मुस्लिम की एकता को खंडित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि वक्फ बिल आने के बाद दबाव बना रहे थे कि ये बिल मुसलमान के हित नहीं है, मुसलमानों की तरक्की का बिल नहीं है। इसके बाद ही यह घटना सामने आई है। इस घटना से तय हो चुका है कि आतंकवादियों का धर्म है। आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है। हमारी गंगा-जमुना की तहजीब को खत्म करने का काम किया है।

सरकार से बदला लेने की मांग

बिलासपुर के लोगों ने पहलगाम टेरर अटैक के आतंकवादियों पर कार्रवाई की मांग की है। पाकिस्तानी झंडे जालने के बाद बिलासपुर के लोगों ने मांग की कि इस आतंकी हमले का बदला लिया जाए। निर्दोष लोगों की जो शहादत हुई है उस पर सरकार सख्त कदम उठाए। आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए, जिन 27 निर्दोष लोगों की जान गई है। उसका सरकार को बदला लेना चाहिए।

राजनीतिक दलों ने जताया आक्रोश

वहीं पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाई है। कांग्रेस ने इस हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। अन्य दलों ने भी इस घटना को कायरतापूर्ण करार देते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुंगेली। Big crime in chhattisgarh मां की आगोश में सो रही 7 साल की मासूम माहेश्वरी उर्फ लाली गायब है। जिसका कोई अता पता नही चल रहा। घटना के बाद से ही पुलिस SIT का गठन कर विशेष टीम उसकी तलाश में रातदिन एक कि हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नही मिल पाया है। मामले पर अब राजनीति भी तेज होने लगी है। लेकिन सवाल ये है कि, आखिर लाली गई कहा-किस हालात में है। इसकी तफ्तीश जारी है। 

Big crime in chhattisgarh रहस्मयी तरीके से गायब

मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव का है जहां 7 साल की माहेष्वरी गोस्वामी उर्फ लाली जो कक्षा दूसरी की छात्रा है। अपने घर के आंगन में एक खाट में अपनी मां पुष्पा के आगोश में सो रही थी। घटना के दिन ही गांव में शादी का माहौल था। जहां लाली का छोटा भाई हिमांशु खाना खाकर 12 बजे घर लौटा और मां और बहन लाली के साथ सो गया। Big crime in chhattisgarh साथ ही वही कुछ दूरी पर लाली के पिता जो दिव्यांग है और पैरालिसिस ग्रसित है सो रहे थे। अचानक 2 बजे मां की नींद खुलने के बाद मासूम लाली गायब हो चुकी थी। जिसकी पतासाजी परिजनों ने अपने स्तर पर किया। जिसकी कोई जानकारी नही हुई। उसके बाद लाली की मां पुष्पा ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में कराई। 

SIT का गठन किया

इस मामले की गम्भीरता को देखता हुए खुद एसपी भोजराम पटेल घटना स्थल पहुचे और घटना के बाद से ही SIT का गठन कर 7 विशेष टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजन से बारीकी से पूछताछ, तंत्र मंत्र के आधार पर जांच हुई क्योंकि लाली के घर के करीब ही श्मसान घाट है। 1 बैगा और कुछ संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ की गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने कोशिश की लेकिन उस दिन बारिश होने से डॉग स्क्वायड की टीम को सफलता नही मिली। साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। सायबर की टीम यानी पुलिस ने हर पहलुओ पर जांच कर रही है। लेकिन लाली का अब तक कोई ठोस जानकारी नही मिल सका है।  

किया कक्षा दूसरी में टॉप

सात दिनों से गायब माहेश्वरी पूरी गोस्वामी प्राथमिक स्कूल कोसाबाड़ी में पढ़ाई करती है। स्कूल के टीचर बताते है कि, वो पढ़ाई में अच्छी और होनहार छात्रा है। हाल में ही उसने अपने स्कूली फ्रेंड के साथ मिलकर स्कूल की मैडम को लेटर लिखकर मैडम की प्रशंसा की थी। वहीं अब स्कूल में रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। जिसमे माहेश्वरी गोस्वामी ने दूसरी कक्षा में 93 फीसदी अंक से पास कर लिया है। लेकिन उसकी इस खुशखबरी को सुनने के लिए फिलहाल लाली मौजूद नहीं है। यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का विधानसभा क्षेत्र है।

कांग्रेसी पहुचे पीड़ित के घर

इस मामले में राजनीति तेज होने लगी है। पीड़ित के घर कांग्रेसी परिवार पहुचकर परिजनों को सांत्वना दिया है। वहीं राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के कद्दावर नेताओ पर तीखा प्रहार करते हुए बताया कि, इस क्षेत्र में 7 दिन से बच्ची गायब है। लेकिन दुःख की बात ये है कि, इस क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का क्षेत्र है। जिनके इस क्षेत्र में कई कार्यक्रम नेताओ के हो गए लेकिन एक दिन पीड़ित परिवार के घर नहीं जा सके। 

बिलासपुर। Tantra mantra in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान बलि का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद पुलिस को बुला लिया। यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के निरतु गांव का है।

जानकारी के अनुसार, युवती के स्वास्थ्य सुधार के लिए रात 11:00 बजे शमशान घाट के बाहर पीपल पेड़ में तकरीबन एक दर्जन लोग धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र कर रहे थे। इसकी भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी वो वहां पहुंच गए और महिलाओं की नरबलि देने की आशंका में इन लोगों को घेर लिया। इसके बाद बिलासपुर के कोनी पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा कि ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के बाहर के रहने वाले है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रारंभिक जांच कर नरबलि जैसे मामले से साफ इनकार किया है। फिलहाल पुलिस पांच पंडित, चार महिलाएं और एक अन्य पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

तांत्रिक क्रिया की सामग्री बरामद

बताया जा रहा है कि संदिग्धों के पास से नींबू, मिर्च, सिंदूर और तांत्रिक सामग्री बरामद की गई है। यहां नरबलि की आशंका के चलते ग्रामीण विरोध में उतर आए। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और चार महिलाओं समेत सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी में चार महिलाएं और आठ पुरुष शामिल है।

पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की के साथ महिलाएं थीं

कोनी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि ग्राम निरतू के लोगों ने गांव के बाहर पीपल पेड़ के नीचे तंत्र-मंत्र और बलि का आरोप लगाकर थाने में सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की के साथ महिलाएं थीं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम छतौना निवासी राकेश कौरव (50) की बेटी बीमार रहती है, जिसका वो इलाज करा रहा है। लेकिन, उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस पर उसे किसी ने पूजा-पाठ कराने की सलाह दी थी।

इसके बाद राकेश ने घर में उत्तरप्रदेश और बिहार से पुजारी आएं हैं, जो पिछले तीन दिन से पूजा-पाठ कर रहे हैं। उन्हें गांव के बाहर पीपल पेड़ की पूजा करनी थी। इसके चलते वो पीपल पेड़ देखकर पूजा कराने आए थे। इसकी जानकारी होने पर गांव वालों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया।

बिलासपुर जिले के सक्ती से एक खौफनाक घटना का मामला देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि नगरदा थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी को दर्दनाक मौत दे दी। जानकारी मुताबिक आरोपी पति ने हंसिया से गला रेतकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसकी वजह जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल, आरोपी पति ठंडी राम उरांव को अपनी पत्नी फुलेश्वरी बाई उरांव के चरित्र पर शक था, जिसके चलते आरोपी आव देखा न ताव देखा सीधे हंसिया से पत्नी का गला रेत डाला। फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस खौफनाक घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा ऐप के फलते-फूलते बाजार को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती बरती है। बता दें कि इस महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के चलते छत्तीसगढ़ में अपराध काफी बढ़ गया है, जिसमें आम लोगों से लेकर पुलिस विभाग और अधिकारी भी संलिप्त हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविन्द वर्मा की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई की।

हाईकोर्ट ने दिया सख्त निर्देश

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने राज्य सरकार, गृह विभाग और केंद्र सरकार को शपथपत्र से हलफनामा दाखिल कर जवाब मांगा है, इसमें महादेव ऐप उजागर होने के बाद अब तक कितने अन्य एप्स पर एक्शन लिया गया, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। मामले की अगली सुनवाई 6 मई को होगी। वहीं एक सक्रिय सट्टा एप को भी याचिका में शामिल किया गया है।

सट्टा एप को लेकर याचिका रायपुर निवासी सुनील नामदेव ने अधिवक्ता अमृतो दास के माध्यम से दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि कई सट्टा एप्स आज भी सक्रिय हैं। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इन सक्रिय एप्स को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जाए।

सट्टा एप्स के बढ़ते चलन पर कोर्ट ने जताई चिंता

Mahadev Satta App: मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कहा कि लोग अब मेहनत से नहीं, शॉर्टकट से पैसा कमाना चाह रहे हैं, जो समाज और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए खतरनाक है। कोर्ट ने सरकार को यह भी याद दिलाया कि वैध और अवैध के बीच की रेखा टूटनी नहीं चाहिए।

हाई कोर्ट में दायर याचिका में आईपीएल जैसे क्रिकेट के आयोजनों के दौरान सट्टा एप्स के बढ़ते चलन पर भी चिंता जताई गई है। इसके साथ ही निगरानी के लिए एक स्थायी तंत्र बनाए जाने की मांग भी की गई है। हाई कोर्ट ने कहा कि जिन एप्स पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें तुरंत चिन्हित किया जाए।

Newer Posts