Home » 2 nun arrest in durg
Tag:

2 nun arrest in durg

CG Prime News@. मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में दुर्ग से गिरफ्तार किए गए केरल की 2 कैथोलिक नन को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बिलासपुर के NIA कोर्ट में हुई सुनवाई में अदालत ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर करते हुए उन्हें जमानत दे दी है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत पर फैसला लिया है।

संसद में किया विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में केरल की 2 कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी को लेकर दुर्ग से लेकर संसद तक बवाल मच गया है। विगत दिनों संसद के बाहर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया। मिशनरी सिस्टर्स की धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी के विरोध में केरल से विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका वाड्रा और केसी वेणुगोपाल ने भी सोशल मीडिया में बयान देकर विरोध दर्ज कराया गया था।

यह है पूरा मामला

25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन में धर्मांतरण और मानव तस्करी को लेकर जमकर बवाल हुआ था। 2 मिशनरी सिस्टर (नन) और एक युवक पर 3 आदिवासी युवतियों को यूपी के आगरा में काम दिलाने के बहाने बेचने ले जाने का आरोप है। मामला भिलाई थाना-3 के दुर्ग जीआरपी चौकी का है।

जानकारी के मुताबिक नारायणपुर की युवतियों को आगरा ले जाने वालों का नाम सुखमन मंडावी और मिशनरी सिस्टर प्रीति और वंदना है। ये तीनों लोग कमलेश्वरी, ललिता और सुखमति नाम की युवती को आगरा लेकर जा रहे थे, जिन्हें बजरंग दल ने पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए मिशनरी सिस्टर और युवक के पास पादरी का नंबर और 7 नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं। साथ ही कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। तीनों लड़कियों को भिलाई सखी सेंटर में रखा गया है, जबकि 2 मिशनरी सिस्टर और युवक जीआरपी की हिरासत में हैं।

CG Prime News@ दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार दो मिशनरी सिस्टर की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने संसद भवन में बुधवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी के साथ कई कांग्रेसी प्रदर्शन में शामिल हुए। सभी ने हाथों में ननो को रिहा करो, गुंडो को गिरफ्तार करो लिखा स्लोगन रखा था।

Cg prime news

ननों से की गई बदसूलकी

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ननो के साथ बदसलूकी की। उन पर झूठा आरोप लगाया प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य सरकार को केवल चुनाव प्रचार की चिंता रहती है, जबकि वह अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

वृंदा करात पहुंची दुर्ग

इधर बुधवार को माकपा नेता वृंदा करात और CPI नेता एनी राजा भी दुर्ग सेंट्रल जेल पहुंची। जहां उन्होंने गिरफ्तार दोनों ननों से मुलाकात की। इस दौरान वृंदा करात ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गुंडाराज चल रहा है। BJP सरकार ईसाई समुदाय को टारगेट कर रही है। पुलिस ने बजरंग दल के लोगों को फोन कर रेलवे स्टेशन में बेवजह हंगामा कराया। धर्मांतरण और मानव तस्करी के झूठे केस में फंसाया।

सरकार को चेताया

इधर बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा कि दुर्ग में नन गिरफ्तारी मामले में सरकार ने लीपापोती की तो बजरंग दल प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेगा। बड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में चक्काजाम और छत्तीसगढ़ बंद कराएंगे।

जमानत याचिका खारिज

दुर्ग में केरल की दो ननो की गिरफ्तारी मामले में लोअर कोर्ट के बाद सेशन कोर्ट ने भी जमानत याचिका खारिज कर दी है। सेशन कोर्ट के जज अनीश दुबे ने कहा कि हमें यह प्रकरण सुनने का अधिकार नहीं है। यह मानव तस्करी से जुड़ा मामला था। जिसमें बिलासपुर NIA कोर्ट को सुनवाई का अधिकार है। थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि मानव तस्करी मामले में केंद्रीय एजेंसी को जानकारी दें। कोर्ट में अपील के बाद सुनवाई होगी। तब तक ननो को जेल में रखा जाएगा। वहीं ननों के वकील राजकुमार तिवारी NIA कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। वहीं इस मामले को आज लोकसभा में भी केरल के सांसद ने उठाया।