Friday, December 5, 2025
Home » Blog » ट्रॉली बैग गांजा की तस्करी, 10 किलो मादक पदार्थ के साथ ओडिशा का तस्कर गिरफ्तार

ट्रॉली बैग गांजा की तस्करी, 10 किलो मादक पदार्थ के साथ ओडिशा का तस्कर गिरफ्तार

ट्रॉली बैग में रखा था गांजा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Odisha smuggler arrested with 10 kg ganja in Durg ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग की अंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग10 किलो गांजा परिवहन करते हुए ओडिशा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 5 लाख का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शखील बाग ने ट्रॉली बैग में गांजा छिपाया था।

ट्रॉली बैग में रखा था गांजा

22 नवंबर को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि टांगरपाडा तोरा बरगढ़ ओडिशा निवासी शखील बाग नामक व्यक्ति एक ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा रखा है। लोगों को बिक्री करने के लिए दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन में रिसामा रेलवे स्टेशन से उतरकर अण्डा गांव आने की तैयारी में है। सूचना पर तत्काल थाना अंडा की पुलिस टीम ने यात्री प्रतिक्षालय रेलवे स्टेशन चौक रिसामा पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।

तलाशी में मिला मादक पदार्थ

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पास में रखे मेहरून कलर की ट्राली बैग के अंदर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और 1350 रुपए कैश जब्त किया गया। वहीं ट्राली बैग के अंदर रखे दो पालिथन में भरे हरे कच्चे दानेदार मादक पदार्थ गांजा का तौलकर्ता से वजन कराने पर कुल 9 किलो 668 ग्राम कीमती लगभग 5,00,000 रूपए गांजा मिला।

आरोपी को जेल भेजा

पुलिस आरोपी के खिलाफ अण्डा में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम किया है। आरोपी शखील बाग को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक भानू प्रताप साब, हमराह सउनि सुन्दर लाल नेताम, आरक्षक सुभाष चंद, आरक्षक रूपेश कोमा, योगेश गायकवाड की विशेष भूमिका रही है।

You may also like