Home » Blog » स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन और गर्मियों की छुट्टियों का नोटिफिकेशन किया जारी, यहां देखिए शेड्यूल

स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन और गर्मियों की छुट्टियों का नोटिफिकेशन किया जारी, यहां देखिए शेड्यूल

इस साल शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रहेगा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर.School Education Department has issued notification for winter and summer vacations छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है। इस साल शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रहेगा। इसमें भी विद्यार्थियों को 6 दिन का अवकाश मिलेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2026 तक रहेगा।

आदेश किया जारी

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ-साथ डी.एड., बी.एड. एवं एम.एड. महाविद्यालयों में विभिन्न त्योहारों और मौसम के अनुसार अवकाश निर्धारित किए गए हैं।

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा आदेश

बता दें कि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। सितंबर महीने में ही ये नोटिफिकेशन सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की संदेह की स्थिति न बने।

ad

You may also like