झूठे रिश्ते की आड़ में किया दुष्कर्म
भिलाई | जामुल थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ झूठी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और नाम बदलकर लुक-छिपकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गीतपुरी, बलौदाबाजार से दबोचने में सफलता पाई है।
मां ने दर्ज कराई थी शिकायत
प्रकरण में पीड़िता की मां ने दिनांक 19 नवंबर 2025 को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी पुत्री की पहचान रायपुर निवासी हेमंत अग्रवाल से थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को अपने साथ पत्नी के रूप में रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब पीड़िता आरोपी के साथ रहने से इनकार करने लगी, तो आरोपी ने जबरन उसे घर से उठाकर अपने साथ ले गयागंभीर धाराओं में अपराध दर्ज
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 918/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 115(2), 64(2)(एम), 138, 351(3) एवं 89 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
नाम बदलकर छिपा था आरोपी
अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी अपने निवास स्थान से फरार हो गया और अलग-अलग स्थानों पर नाम बदलकर रहने लगा। विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गीतपुरी, बलौदाबाजार में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
जुर्म स्वीकार, जेल भेजा गया
पूछताछ के दौरान आरोपी हेमंत कुमार अग्रवाल ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक पुनितराम सूर्यवंशी, आरक्षक शौकत खान एवं ललित साहू की विशेष भूमिका रही।
