रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब सीएचपी चौक पर चल रहे धरने को हटाने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमा-झटकी हो गई। इसी दौरान हालात बिगड़ते चले गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
पथराव में TI गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक पथराव की घटना में तमनार थाना प्रभारी (TI) कमला पुसाम को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और अतिरिक्त बल मौके पर बुलाया गया।
जिंदल की बस में तोड़फोड़ की खबर
हंगामे के दौरान जिंदल कंपनी की एक बस में तोड़फोड़ किए जाने की भी सूचना सामने आई है। बस को नुकसान पहुंचने से स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
सड़क हादसे के बाद बढ़ा विवाद
बताया जा रहा है कि धरना हटाने की कार्रवाई के दौरान हुए एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण के घायल होने के बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया। इसी घटना को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
भारी पुलिस बल तैनात, हालात पर नजर
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात की निगरानी कर रहे हैं। गांव में फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ है।