Saturday, January 3, 2026
Home » Blog » पॉलीटेक्निक छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मां देखते ही चीख पड़ी

पॉलीटेक्निक छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मां देखते ही चीख पड़ी

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. खैरागढ़ पॉलीटेक्निक कॉलेज का फाइनलियर छात्र ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब उसकी मां ने रात में देखा तो चीख पड़ी और उसका पैर पकड़ लिया। उस वक्त वह तड़प रहा था। उसके पिता ने फंदा से उतारा और एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसने दमतोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार रात करीब १.३० बजे की घटना है। फरीदनगर मुरुम खदान निवासी श्याम किशोर सब्जी दुकान है। बेटा राकेश साव (20 वर्ष) खौरागढ़ पॉलीटेक्निक कॉलेज में फाइनल इयर का छात्र था। लॉकडाउन की वजह से कॉलेज बंद है। घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। रात का भोजन मां कविता साव और पिता श्याम किशोर साव के साथ किया। इसके बाद पढ़ाई करने कमरे में चला गया। इधर जब मां कविता आधी रात करीब 1.30 बजे उठी देखी तो राकेश के कमरे की लाइट चालू थी। तब वह कमरे में गई देखा कि फंदे से लटकता हुआ तड़फड़ा रहा था, वह चिल्ला पड़ी। पिता श्याम दौड़ पड़े और उसे फंदे से नीचे उतारा। अस्पताल ले जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस को कोर्ई सुसाइडलनोट नहीं मिले है। मामले में पुलिस खुदकुशी की वजह तलाश कर रही है।

ad

You may also like

Leave a Comment